पटना : बिहार में इन दिनों सोशल मीडिया के जरिये सियासत करने की कवायद जारी है. कभी प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार ट्वीट कर विरोधियों पर हमला बोलते हैं, तो कभी-कभार तेज प्रताप भी ट्वीट करते हैं. जदयू की ओर से सोशल मीडिया पर बहुत कम नेता सक्रिय हैं, लेकिन हाल के दिनों में जदयू प्रवक्ता अजय आलोक लगातार मीडिया में दिये अपने बयानों से विरोधियों को समय-समय पर जवाब देते रहे हैं. इसी क्रम में अजय आलोक ने ट्वीट कर बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी पर हमला बोला है.
अरे मैंने तो पहले ही कहा था IT, ED , CBI,DRI सब थक जाएँगे लेकिन सम्पत्ति ख़त्म नहीं होंगी , भाई सारा जीवन विकास किया हैं लालू राबरी ने लेकिन सिर्फ़ अपने परिवार का
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) April 27, 2018
अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा है कि अरे मैंने पहले ही कहा था कि आइटी, ईडी, सीबीआई, डीआरआई सब थक जायेंगे, लेकिन संपत्ति खत्म नहीं होगी. उन्होंने लिखा है कि भाई सारा जीवन विकास किया है लालू-राबड़ी ने, लेकिन सिर्फ अपने परिवार का.
लालू राबरी स्कूल of financial मैनज्मेंट के आगे हमारा IIM अहमदाबाद fail हैं , बिना पढ़े बिना लिखे अरब पति बनने की कला यहाँ से सीखिए लेकिन जेल में adjust करना आना चाहिए
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) April 27, 2018
उन्होंने आगे ट्वीट कर लिखा है कि लालू-राबड़ी स्कूल ऑफ फाइनेंसियल मैनेजमेंट के आगे हमारा आइआइएम अहमदाबाद फेल है. उन्होंने तंज कसते हुए आगे लिखा है कि बिना पढ़े, बिना लिखे अरबपति बनने की कला यहां से सीखिए, लेकिन जेल में एडजस्ट करना आना चाहिए. माना जा रहा है कि अजय आलोक के इस ट्वीट से बिहार में राजनीतिक तूफान आ सकता है और विरोधी भी पलटवार कर सकते हैं.
ये लोग ग़रीब हैं , ग़रीबों की हक़ की बात करते हैं , ग़रीबों के मसीहा हैं , 30 saal ki उम्र में 3000 cr की सम्पत्ति वाले अद्भुत ग़रीब की अवैध सम्पत्ति ज़ब्त करके IT ने अपराध किया हैं ।अब राजनीतिक साज़िश का नारा शुरू हो जाएगा
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) April 27, 2018
अजय आलोक ने आगे लिखा है कि यह लोग गरीब हैं और गरीबों के हक की बात करते हैं. उन्होंने लिखा है कि गरीबों के मसीहा हैं. आलोक ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा है कि तीस साल की उम्र में तीन हजार करोड़ की संपत्ति वाले अद्भूत गरीब की अवैध संपत्ति जब्त करके आइटी ने अपराध किया है. अब राजनीतिक साजिश का नारा बहुत जल्द शुरू हो जायेगा. हालांकि, इस ट्वीट के जवाब में अभी तक राजद की ओर से कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन राजनीतिक जानकारों की मानें, तो ट्वीट के बाद अब बयानबाजी का दौर शुरू हो जायेगा.
यह भी पढ़ें-
CM नीतीश ने नालंदा में समाजसेवी स्व. रामेश्वर प्रसाद के घर जाकर शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात