बिहार : सफाईकर्मियों को मिले आईएएस के बराबर वेतन : रामविलास पासवान
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सफाइकर्मियों को आईएएस अफसरों के बराबर वेतन दिये जाने की हिमायत की. उन्होंने कहा कि यदि सफाई के काम में लगे लोगों को सम्मान देना है, तो सरकार को इसके लिए कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सफाई पर जोर देकर और स्वच्छता अभियानों […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सफाइकर्मियों को आईएएस अफसरों के बराबर वेतन दिये जाने की हिमायत की. उन्होंने कहा कि यदि सफाई के काम में लगे लोगों को सम्मान देना है, तो सरकार को इसके लिए कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सफाई पर जोर देकर और स्वच्छता अभियानों में भाग लेने के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों तक के हाथ में झाड़ू पकड़ाना सुनिश्चित कर ऐतिहासिक काम किया है, लेकिन सफाईकर्मी दयनीय परिस्थितियों में रह रहे हैं. पासवान ने अगड़ी जातियों के गरीबों के लिए भी 15 फीसदी कोटा की हिमायत की.