बिहार : विपक्ष राष्ट्रपति शासन का छोड़ रहा है शिगूफा : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पटना, मोतिहारी, सीतामढ़ी, भोजपुर, गया सहित बिहार के सभी क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं लागू हो रही हैं. सरकार प्रदेश की हर बेटी पर जन्म से स्नातक होने तक कुल 54100 रुपये खर्च करेगी. इसके लिए 19 अप्रैल को सालाना 2221 […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पटना, मोतिहारी, सीतामढ़ी, भोजपुर, गया सहित बिहार के सभी क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं लागू हो रही हैं. सरकार प्रदेश की हर बेटी पर जन्म से स्नातक होने तक कुल 54100 रुपये खर्च करेगी.
इसके लिए 19 अप्रैल को सालाना 2221 करोड़ का प्रावधान कर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को मंजूरी दी गयी. दलित छात्रावासों में सस्ती दर पर अनाज की व्यवस्था हो रही है. मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास जब कोई मुद्दा नहीं है तो राष्ट्रपति शासन का शिगूफा छोड़ा जा रहा है.
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि लालू परिवार की बेनामी संपत्तियां बचाने के लिए मैदान में कूदे शरद यादव कभी असली जदयू होने का दावा कर रहे थे. अगले महीने वे नयी पार्टी बनायेंगे. उन्होंने भ्रष्टाचार को पोलिटकल कवर देने में 40 साल के सार्वजनिक जीवन की प्रतिष्ठा राज्यसभा की सदस्यता और स्वच्छ छवि के एक मुख्यमंत्री का विश्वास तो खोया ही आयकर की कार्रवाई भी न रोक पाये.
पटना में 3.67 करोड़ की एक और बेनामी संपत्ति कुर्क कर कानून ने अपना काम किया. मोदी ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं, उनकी पार्टी जनता से पूछ कर घोषणा पत्र बनाती है, लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वह घोषणा पत्र सिर्फ दो लोगों की मर्जी से लागू होता है और रुपये का मात्र 10 पैसा ही जनता तक पहुंचता है.