बिहार : संविधान बचाने को आज दरभंगा में दम दिखायेंगे तेजस्वी यादव

पटना : राजद की संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तीसरे चरण का शनिवार को दरभंगा से शुरुआत होगी. दिल्ली से सीधे दरभंगा पहुंचकर पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव दोपहर एक बजे राज मैदान से संविधान बचाने के लिए हुंकार भरेंगे. यहां जुटने वाली भीड़ ही तेजस्वी की ताकत का पैमाना होगी. यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 7:54 AM
पटना : राजद की संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तीसरे चरण का शनिवार को दरभंगा से शुरुआत होगी. दिल्ली से सीधे दरभंगा पहुंचकर पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव दोपहर एक बजे राज मैदान से संविधान बचाने के लिए हुंकार भरेंगे. यहां जुटने वाली भीड़ ही तेजस्वी की ताकत का पैमाना होगी. यही कारण है कि लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव सहित कई नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यहां कई दिन से डेरा डाले हुए हैं.
राजद के विरोधी दलों की भी इस यात्रा पर नजर है. दो चरणों में करीब 10 जिलों की जमीन माप चुकी संविधान बचाओ न्याय यात्रा का तीसरा चरण राजद ही नहीं नेता विरोधी दल तेजस्वी के लिए कसौटी से कम नहीं है. बजट सत्र के दौरान सदन से लेकर सड़क तक तेजस्वी यादव जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हुए हैं. साथ ही एससीएसटी एक्ट के ‘तूफान’ के बाद जो हालात बदले हैं उससे राजद जनता को अपने पक्ष में अधिक देख रहा है. राज मैदान में जुटने वाली भीड़ ही तय करेगी की राजद की हवा सामान्य है या उसमें तूफान का वेग है. यात्रा की तैयारियों में जुटे विधायक भोला यादव ने बताया कि तेजस्वी जी को लेकर लोगों में उत्साह है.
भाजपा और उसके सहयोगी दल जिस तरह से संविधान का मखौल उड़ा रहे हैं उसने लोगों को डरा दिया है. केंद्र और प्रदेश की सरकारें बाबा साहब के मंसूबे और संविधान पर मुनवादी सोच थोप रहे हैं.
आरक्षण का अनुपातिक मिश्रण होगी नयी टीम मेें : राजद में सांगठनिक बदलाव की सुगबगाहट शुरू हो गयी है. जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे अपनी 50 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकते हैं. इस पर लालू प्रसाद की मुहर लग गयी है.
10 उपाध्यक्ष, 15 महासचिव बनाये जायेंगे. पीछले दिनों राजद के प्रदेश अध्यक्ष, तेजस्वी प्रसाद यादव एम्स में भर्ती लालू प्रसाद से मिले थे. पार्टी ने आरक्षण का मुद्दा जोर से उठाया है तो संभावना है कि नयी कार्यकारिणी में आरक्षण के अनुसार सभी जातियों का अनुपातिक मिश्रण हो. विधायक शक्ति सिंह यादव, अशोक यादव को नयी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version