मामूली विवाद को लेकर दो गांवों में भिड़ंत

जम कर चले ईंट-पत्थर, विरोध में जाम मसौढ़ी : भगवानगंज बाजार में गुरुवार की देर शाम बरात के दरवाजा लगने के दौरान पास स्थित एक अन्य गांव के युवक से हुए मामूली विवाद ने शुक्रवार की सुबह हिंसक रूप ले लिया . दोनों गांव के लोग इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखने लगे . […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 8:39 AM
जम कर चले ईंट-पत्थर, विरोध में जाम
मसौढ़ी : भगवानगंज बाजार में गुरुवार की देर शाम बरात के दरवाजा लगने के दौरान पास स्थित एक अन्य गांव के युवक से हुए मामूली विवाद ने शुक्रवार की सुबह हिंसक रूप ले लिया . दोनों गांव के लोग इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखने लगे . पहले तो एक पक्ष ने भगवानगंज थाना के देवरिया मोड़ के पास स्थित एक गुमटी को आग के हवाले कर दिया और जो जिस स्थिति में मिले उनकी जम कर पिटाई कर दी.
इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जम कर ईंट- पत्थर भी चले . आरोप है कि एक गांव के कुछ लोगों ने पटना जाने के लिए देवरिया गाड़ी पकड़ने आये एक वृद्ध व उनकी पत्नी के साथ पुत्री को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वृद्ध व उसकी पत्नी को पटना रेफर कर दिया गया .
आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने मां बेटी के साथ छेड़खनी भी की और दस हजार रुपये छीन लिये . इधर, दूसरे पक्ष ने देवरिया मोड़ के पास मसौढ़ी-पाली मार्ग को एक घंटा तक जाम कर दिया .दूसरे पक्ष के सतीश यादव का आरोप है कि मारपीट करते हुए साठ हजार नकद छीन लिये गये. भगवानगंज पुलिस ने समझा- बुझा कर करीब दस बजे जाम समाप्त करा दिया.जानकारी के अनुसार भगवानगंज बाजार के सुरेश साव की पुत्री की गुरुवार को बरात आयी थी.
देर शाम दरवाजा लगने जा रहा था .इसी बीच भगवानगंज बाजार में सड़क संकीर्ण होने की वजह से जाम लग गया. इसी बीच पास स्थित गांव हसनपुरा के सतीश यादव व भूषण यादव भी बरात से ही घर लौट रहे थे .जाम की वजह से सतीश को निकलने में परेशानी हो रही थी. इसी को लेकर उन्होंने बरात पार्टी को कुछ बोल दिया
इसी के बाद सतीश व भगवानगंज के लोगों के बीच कहासुनी हो गयी . इस मामले में एक पक्ष के छोटे लाल प्रसाद ने हसनपुरा के सतीश यादव, भूषण यादव , कृष्णा यादव एवं सत्या यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है .वहीं, सतीश यादव ने भी पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है .

Next Article

Exit mobile version