बाइक सवार अपराधियों ने दंपति से दो लाख छीने

बुजुर्ग ने पीएनबी से दो लाख निकाल अपने बेटे-बहू को दिये थे फतुहा : थाना क्षेत्र के महारानी चौक से दक्षिण आरओबी के पास दंपति से बाइक सवार अपराधियों ने दो लाख रुपये झपट लिये. बताया जाता है कि बिक्रमपुर निवासी रहने वाले बुजुर्ग बृजनंदन सिंह दोपहर करीब 12 बजे बैंक पहुंचे. बृजनंदन सिंह महारानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 8:40 AM
बुजुर्ग ने पीएनबी से दो लाख निकाल अपने बेटे-बहू को दिये थे
फतुहा : थाना क्षेत्र के महारानी चौक से दक्षिण आरओबी के पास दंपति से बाइक सवार अपराधियों ने दो लाख रुपये झपट लिये. बताया जाता है कि बिक्रमपुर निवासी रहने वाले बुजुर्ग बृजनंदन सिंह दोपहर करीब 12 बजे बैंक पहुंचे. बृजनंदन सिंह महारानी चौक स्थित पीएनबी की शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर अपने बेटे-बहू को दिया और कहा कि पैसे घर पहुंचा दें.
बहू मीरा देवी दो लाख रुपयों से भरे बैग पकड़ कर पीछे बैठी थी और पति सुनील कुमार उर्फ सोनी कुमार बाइक चला रहा था. पैसे ने अपनी बीमार पोती के इलाज के लिए निकाले थे.जब दाेनों महारानी चौक के आगे दक्षिण फतुहा-दनियावां एनएच 30ए आरओबी के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो अपराधी आये और मीरा देवी से रुपयों से भरा झोला झपट कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
बताया जाता है कि लुटेरे बैंक से ही पीछा कर रहे थे. पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है. फतुहा में लगातार हो रही इस प्रकार की घटना से लोगों में भय का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version