पटना : बीएसएससी नियुक्ति घोटाला के अभियुक्तों की कोर्ट में हुई पेशी

पटना : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग नियुक्ति घोटाला केस में आज 40 में से 37 अभियुक्तों की विशेष निगरानी जज मधुकर कुमार की अदालत में शुक्रवार को पेशी हुई. वहीं एक अभियुक्त सज्जाद अहमद ने हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कोर्ट में ही आत्मसमर्पण कर दिया. जिसे न्यायिक अभिरक्षा में आदर्श कारा बेऊर भेज दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 8:42 AM
पटना : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग नियुक्ति घोटाला केस में आज 40 में से 37 अभियुक्तों की विशेष निगरानी जज मधुकर कुमार की अदालत में शुक्रवार को पेशी हुई. वहीं एक अभियुक्त सज्जाद अहमद ने हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कोर्ट में ही आत्मसमर्पण कर दिया.
जिसे न्यायिक अभिरक्षा में आदर्श कारा बेऊर भेज दिया गया. गौरतलब है कि बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य भर में संचालित प्रतियोगिता परीक्षा वर्ष 2016-17 की नियुक्ति की प्रक्रिया में निगरानी विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई थी. जिसमें मोटी रकम लेकर उपकरणों के माध्यम से नकल करवा कर अयोग्य उम्मीदवारों को नौकरी देने का कार्य बड़े पैमाने पर सामने आया था. 40 अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में बेऊर जेल में बंद है.
इनमें से एक अभियुक्त सज्जाद अहमद ने हाईकोर्ट से जमानत ले लिया था, जिसके विरोध में सीबीआई ने बेल खारिज करने का आवेदन हाईकोर्ट में फाइल किया था. दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात हाईकोर्ट ने अभियुक्त सज्जाद अहमद का बेल बांड खारिज करने व आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था, शुक्रवार को सज्जाद अहमद ने विशेष अदालत निगरानी में समर्पण कर दिया.

Next Article

Exit mobile version