पटना : टर्म इंड एग्जाम के लिए 30 अप्रैल तक मौका
पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने टर्म इंड एग्जाम के लिए छात्रों के पास आवेदन करने के लिए कुछ ही दिनों का मौका है. इस एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्र 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि यह परीक्षा जून में होनी है. अगर किसी कारणवश छात्र […]
पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने टर्म इंड एग्जाम के लिए छात्रों के पास आवेदन करने के लिए कुछ ही दिनों का मौका है. इस एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्र 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि यह परीक्षा जून में होनी है. अगर किसी कारणवश छात्र 30 अप्रैल तक फॉर्म नहीं भर सके तो वह लेट फीस के साथ एक से 10 मई के बीच इसे भर सकता है. हालांकि इसके लिए उन्हें लेट फीस के तौर पर 1000 रुपये चुकाने होंगे.