Advertisement
पटना : गांधी सेतु पर दौड़ते रहे दुपहिया वाहन
लापरवाही. गांधी सेतु की बजाय पीपा पुल से जाने की थी व्यवस्था पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर वनवे परिचालन व्यवस्था को देखते हुए वैशाली व पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार से दुपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का फरमान निर्गत किया था. हालांकि, आदेश के बाद भी शुक्रवार को महात्मा गांधी सेतु […]
लापरवाही. गांधी सेतु की बजाय पीपा पुल से जाने की थी व्यवस्था
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर वनवे परिचालन व्यवस्था को देखते हुए वैशाली व पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार से दुपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का फरमान निर्गत किया था. हालांकि, आदेश के बाद भी शुक्रवार को महात्मा गांधी सेतु पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही बेरोकटोक होती रही.
सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों का कहना था कि दुपहिया वाहनों के परिचालन की रोक से जुड़ा किसी तरह का निर्देश उन्हें उच्चाधिकारियों से नहीं प्राप्त हुआ है. इस परिस्थिति में वे सेतु पर बाइक के परिचालन को नहीं रोक रहे हैं. जाम के बीच भी सेतु पर दुपहिया वाहन आड़े- तिरछे होकर फर्राटा भर रहे थे. अभी ट्रैक्टर के परिचालन पर लगायी गयी रोक यथावत कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement