पटना : बिहार में महागठबंधन टूटने और एनडीए की सरकार बनने के बाद अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल सामने आया है. सरकार ने शुक्रवार देर रात लिये गये अपने फैसले में भारी संख्या में आइएएस, आइपीएस और डीएसपी सहित बिहार सरकार के अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों का तबादला किया है. बताया जा रहा है कि यह फैसला प्रशासनिक चुस्ती और लोगों को बेहतर प्रशासन देने के लिहाज से किया गया है. संख्या के हिसाब से देखें तो 45 आइएएस, 24 आइपीएस सहित 70 डीएसपी बदले गये हैं, वहीं 54 अनुमंडल पदाधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है. आइएएस अधिकारियों की बात करें, तो रवि मनुभाई परमार को सामान्य प्रशासन से प्रधान सचिव पर्यटन विभाग, मयंक वरवड़े को सामान्य प्रशासन से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, डॉ. प्रतिमा सतीश कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त से सचिव वाणिज्य कर विभाग, अनुपम कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त से निदेशक सूचना व जनसंपर्क विभाग, राधेश्याम साह को पशुपालन निदेशक से अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग, आदेश तितरमारे को समाहर्ता व जिला पदाधिकारी भागलपुर से राज्य परिवहन आयुक्त, धर्मेन्द्र सिंह को समाहर्ता व जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर से निदेशक, नियोजन व प्रशिक्षण श्रम संसाधन विभाग, प्रदीप कुमार को निबंधक सहयोग समितियां सहकारिता से संयुक्त सचिव अभियोजन निदेशालय गृह विभाग, ईश्वर चंद्र सिन्हा को संयुक्त सचिव अभियोजन निदेशालय गृह विभाग से संयुक्त सचिव गृह विभाग, जय सिंह को समाहर्ता व जिला पदाधिकारी खगड़िया से निदेशक भू-अभिलेख व परिमाप, राजस्व व भूमि सुधार, विनोद सिंह गुंजियाल को जिला पदाधिकारी सहरसा से निदेशक पशुपालन, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग, दिनेश कुमार को जिला पदाधिकारी शेखपुरा से निदेशक उपभोक्ता संरक्षण खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग बनाया गया है.
वहीं राजेश्वर प्रसाद सिंह को जिला पदाधिकारी कैमूर से निदेशक अर्थ व सांख्यिकी, उदय कुमार सिंह को जिला पदाधिकारी मुंगेर से अपर सचिव पर्यटन विभाग, संजय कुमार सिंह को अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग से प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना विकास निगम, एम रामचन्द्रुडु को निदेशक प्राथमिक शिक्षा से अपर सचिव आपदा प्रबंधन, कौशल किशोर को समाहर्ता व जिला पदाधिकारी जमुई से संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग, रचना पाटिल को जिला पदाधिकारी वैशाली से निबंधक सहयोग समितियां, राजकुमार को जिला पदाधिकारी शिवहर से निदेशक सामाजिक सुरक्षा समाज कल्याण विभाग, डॉ करुणा कुमारी को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग से अपर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति, मिथिलेश मिश्र को जिला पदाधिकारी कटिहार से कारा महानिरीक्षक गृह विभाग पटना, अरविंद कुमार वर्मा को जिला पदाधिकारी बक्सर से निदेशक प्राथमिक शिक्षा, अमित कुमार को जिला पदाधिकारी लखीसराय से संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन, श्रीमती पूनम को विशेष सचिव योजना व विकास विभाग से जिला पदाधिकारी कटिहार बनाया गया है.
अन्य आइएएस अधिकारियों की बात करें, तो अनिरुद्ध कुमार को अपर सचिव आपदा प्रबंधन विभाग से जिला पदाधिकारी खगड़िया, चंद्रशेखर सिंह को अपर सचिव गृह विभाग से जिला पदाधिकारी समस्तीपुर, अरशद अजीज को प्रबंध निदेशक बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम से जिला पदाधिकारी शिवहर, शोभेन्द्र कुमार को अपर समाहर्ता सहरसा से जिला पदाधिकारी लखीसराय, मोहम्मद सोहेल को जिला पदाधिकारी मधेपुरा से जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, प्रणव कुमार को जिला पदाधिकारी समस्तीपुर से जिला पदाधिकारी भागलपुर, डॉ रंजीत कुमार को अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग से जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी, राजीव रोशन को जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी से जिला पदाधिकारी वैशाली हाजीपुर, अनिमेष कुमार को जिला पदाधिकारी रोहतास से जिला पदाधिकारी गोपालगंज, महेंद्र कुमार को जिला पदाधिकारी सिवान से जिला पदाधिकारी किशनगंज, राहुल कुमार को जिला पदाधिकारी गोपालगंज से जिला पदाधिकारी बेगूसराय, पंकज दीक्षित को जिला पदाधिकारी किशनगंज से जिला पदाधिकारी रोहतास सासाराम, राघवेंद्र सिंह को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गया से जिला पदाधिकारी बक्सर, योगेंद्र सिंह को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद पश्चिम चंपारण बेतिया से जिला पदाधिकारी शेखपुरा, नवल किशोर चौधरी को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सुपौल से जिला पदाधिकारी कैमूर भभुआ, सुब्रत कुमार को सेन उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बिहारशरीफ से जिला पदाधिकारी सारण, श्रीमती शैलजा शर्मा को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद मुजफ्फरपुर से जिला पदाधिकारी सहरसा, धर्मेंद्र कुमार को उप विकास आयुक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद मधुबनी से जिला पदाधिकारी जमुई, नवदीप शुक्ला को उप विकास आयुक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सहरसा से जिला पदाधिकारी मधेपुरा, आनंद शर्मा को उप विकास आयुक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद भागलपुर से जिला पदाधिकारी मुंगेर, सुहर्ष भगत को अनुमंडल पदाधिकारी भागलपुर से अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर बनाया गया है.
आइपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची के मुताबिक निशांत कुमार तिवारी को पुलिस अधीक्षक पूर्णिया से समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस, डॉक्टर परवेज अख्तर को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 2 डिहरी से पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी पटना, उमा शंकर प्रसाद को पुलिस अधीक्षक रेल कटिहार से पुलिस अधीक्षक अरवल, गरिमा मलिक को वरीय पुलिस अधीक्षक गया से समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 10 पटना, मनोज कुमार को एसएसपी भागलपुर से एसएसपी दरभंगा, सत्यवीर सिंह को एसएसपी दरभंगा से एसपी रोहतास, विकास बर्मन को एसपी नवादा से एसपी सीतामढ़ी, निताशा गुड़िया को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 13 दरभंगा से समादेष्टा बिहार सैन्य 2 डिहरी, संजय कुमार को पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग से एसपी मधेपुरा, विकास कुमार को पुलिस अधीक्षक मधेपुरा से पुलिस अधीक्षक कटिहार, दिलीप कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक अरवल से रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार, अश्विनी कुमार को एसपी सहरसा से समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 13 दरभंगा, हरप्रीत कौर को एसपी कैमूर से एसएसपी मुजफ्फरपुर, मानव जीत सिंह ढिल्लो को एसपी रोहतास एसपी वैशाली, राजीव मिश्रा को एसपी किशनगंज से एसएसपी गया, हरि प्रसाद को एसपी सीतामढ़ी से एसपी नवादा, राकेश कुमार को एसपी वैशाली से एसपी सहरसा, आशीष भारती को एसपी मुंगेर से एसएसपी भागलपुर, रवि रंजन कुमार को एसपी गोपालगंज से समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 12 सहरसा, कुमार आशीष को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 12 सहरसा से एसपी किशनगंज, विशाल शर्मा को नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना से पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, गौरव मंगला को से नगर पुलिस अधीक्षक गया से पुलिस अधीक्षक मुंगेर, मोहम्मद फरोगुद्दीन को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 10 पटना से पुलिस अधीक्षक कैमूर, राशिद जमां को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई बिहार से पुलिस अधीक्षक गोपालगंज बनाया गया है.
इसके अलावा अनुमंडल अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. 54 नये अनुमंडल पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. यह सभी बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. अभिताभ कुमार गुप्ता को दानापुर, जर्नादन प्रसाद अग्रवाल को बिहारशरीफ, नालंदा, संजय कुमार को राजगीर, नालंदा, सुरेन्द्र कुमार को पालीगंज, राजकुमार गुप्ता को सासाराम, कृष्ण कुमार उपाध्याय को बक्सर सदर, सुरज कुमार सिन्हा को गया सदर, कुंदन कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी, संदीप शेखर प्रियदर्शी को हाजीपुर, वैशाली, राकेश गुप्ता को दरभंगा सदर, विनोद कुमार को पूर्णिया सदर, राकेश कुमार को बनमनखी, पूर्णिया राजेश्वरी पांडेय को धमदाहा, पूर्णिया, सुजय कुमार सिंह को कहलगांव, भागलपुर, मनोज कुमार चौधरी को बांका, आशीष नारायण को भागलपुर सदर, संजीव कुमार चौधरी को बेगूसराय सदर, खगेश चन्द्र झा को मुंगेर सदर, सुभाष चंद्र मंडल को गोगरी, खगड़िया में पदस्थापित किया गया है.