9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने एक और मुखौटा कंपनी बनाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन कर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से उनकी मुखौटा कंपनी के बारे में सवाल-जवाब किया. सुशील मोदी ने बताया कि आयकर विभाग ने7फरवरी2018को तेजस्वी एवं तेज प्रताप की3.67करोड़ की पटना शहर के अत्यंतपॉश इलाके5,राइडिंग रोड में7105वर्ग फिट में बने […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन कर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से उनकी मुखौटा कंपनी के बारे में सवाल-जवाब किया. सुशील मोदी ने बताया कि आयकर विभाग ने7फरवरी2018को तेजस्वी एवं तेज प्रताप की3.67करोड़ की पटना शहर के अत्यंतपॉश इलाके5,राइडिंग रोड में7105वर्ग फिट में बने दो मंजिला मकान को औपबंधिक रूप से जब्त कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह वही जमीन है जिसकी तलाश आयकर विभाग एक वर्ष से कर रहा था.

उन्होंने कहा कि 27जून2017को भाजपा द्वारा खुलासा किया गया था कि तेजस्वी और लालू परिवार कीछठी मुखौटा कंपनी फेयरग्रो होल्डिंगप्राइवेट लि0है, जिसके माध्यम से पटना शहर की कीमती जमीन व मकान खरीदा गया है. लेकिन उस समय यह पता नहीं चल पाया था कि आखिर78.32लाख में फेयरग्रो के माध्यम से खरीदी गयी जमीन कहां है? फेयरग्रो कम्पनी का निबंधित पता130/1बाकुल बगान रोड,थाना भवानीपुर कोलकाता दिखलाया गया है. परन्तु इस पते पर कोई निबंधित कम्पनी नहीं पाई गई. अगल-बगल के लोगों ने भी ऐसी किसी कंपनी की जानकारी होने से इंकार किया.

उन्होंने कहा कि 2,गणेश चन्द्र एवेन्यू, 26,पी. के. टैगोर स्ट्रीट एवं9,मेंगों स्ट्रीट,कोलकता के पते पर15शेयर होल्डर को15हजार शेयर प्रति शेयर हाॅल्डर दिखलाया गया.परन्तु उपरोक्त पते पर कोई शेयर होल्डर नहीं पाया गया. इसी प्रकार पांचकम्पनियों को20-20हजार शेयर प्रति कम्पनी दिखलाया गया एवं तीन कम्पनियों का एक ही पता85,Metacaf Streetकोलकाता दिखलाया गया. ये भी सारे पते बोगस थे और इन पतों पर कोई कम्पनी नहीं पायी गयी.

सुशील मोदी ने कहा कि इसी में एक कम्पनीसहारामर्केडाइज द्वारा भी20हजार शेयर दिखाया गया है जिसका पता85,मेटकैफस्ट्रीट कोलकाता है. 2016में सेल होल्डर की सूची में16 व्यक्तियों औरपांचकंपनियों से नाम दिखलाया गया. और इन सभी का पता130/1बाकुल बगान रोड दिखलाया गया. आखिर कुछ ही वर्षों में सभी शेयर हाॅल्डर का पता कैसे बदल गया ? सभी का पता एक ही कैसे हो सकता है ? और वह भी पता बोगस है. सभी शेयर होल्डर का टाईटल हटा दिया गया ताकि उनके पहचान को छिपाया जा सके. प्रफुल्ल और संजय नामदो-दो बार आया है. एक नाम9नंबर परएमएल अंकित है. क्या शेयर होल्डर का नामसिर्फएमएल हो सकता है?

यह भी पढ़ें-
गिरिराज का राहुल पर बड़ा हमला, कहा- उनमें और असदुद्दीन ओवैसी की मानसिकता में…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें