सीएम नीतीश ने मनेर शरीफ में की चादरपोशी

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मनेर शरीफ स्थित सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 749वें उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी दरगाह स्थित उनकी मजार पर चादरपोशी की और राज्य में सद्भाव, समृद्धि, अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. मनेर शरीफ पहुंच कर मुख्यमंत्री ने सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 10:25 PM

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मनेर शरीफ स्थित सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 749वें उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी दरगाह स्थित उनकी मजार पर चादरपोशी की और राज्य में सद्भाव, समृद्धि, अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. मनेर शरीफ पहुंच कर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 749वें उर्स मुबारक के मौके पर खानकाह में तीन दिवसीय उर्स मुबारक का उद्घाटन किया.

मौके पर खानकाह में आयोजित महफिल-ए-समा में भी मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार शरीक हुए. खानकाह में मुख्यमंत्री को टोपी और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री आस्तान-ए-हजरत कुदवतुल आरफीन कुतुबुल अख्ताब सुल्तानुल मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी के मजार पर चादरपोशी की एवं दुआ मांगी.

Next Article

Exit mobile version