गांवों के विकास के बिना देश का विकास नहीं: रविशंकर
उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों में बांटे गैस कनेक्शन पटना/ फतुहा : गांवों के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. इसके लिए केंद्र सरकार ने गांवों के विकास का संकल्प लिया है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को फतुहा प्रखंड की रुकुनपुर पंचायत के खरफर गांव में ग्राम स्वराज […]
उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों में बांटे गैस कनेक्शन
पटना/ फतुहा : गांवों के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. इसके लिए केंद्र सरकार ने गांवों के विकास का संकल्प लिया है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को फतुहा प्रखंड की रुकुनपुर पंचायत के खरफर गांव में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने इस दौरान उज्ज्वला योजना दस लाभुकों को मुफ्त गैस कनेक्शन और पीएम आवास योजना, सुकन्या योजना के लाभुको को मंच से ही प्रमाणपत्र दिया. इस दौरान इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे.
दलितों के साथ खाया खाना
कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अधिकारियों और पार्टी नेताओं के साथ दलित बस्ती में ब्रह्मदेव पासवान के घर खाना खाया. भोजन बनाने वाली ब्रह्मदेव पासवान की पत्नी श्यामा देवी की प्रशंसा की.
पूरा परिवार केंद्रीय मंत्री के उनके घर पर भोजन करने से खुश था.