चार बमों के साथ युवक गिरफ्तार
मसौढ़ी : स्थानीय थाना के तारेगना डीह मुहल्ले के एक घर से शनिवार की दोपहर मसौढ़ी पुलिस चार शक्तिशाली बमों के साथ एक युवक को दबोच लिया. उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इधर, पटना से आये बम निरोधक दस्ता बम को अपने साथ जांच के लिए लेकर चला गया. इस बीच नगर […]
मसौढ़ी : स्थानीय थाना के तारेगना डीह मुहल्ले के एक घर से शनिवार की दोपहर मसौढ़ी पुलिस चार शक्तिशाली बमों के साथ एक युवक को दबोच लिया. उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इधर, पटना से आये बम निरोधक दस्ता बम को अपने साथ जांच के लिए लेकर चला गया. इस बीच नगर बम बरामद होने की सूचना नगर में आग की तरह फैल गयी. पुलिस को सूचना मिली कि तारेगना डीह का रजनीश अपने घर में बम बना कर अपराधियों को बेचता है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने तारेगना डीह में रजनीश के घर छापेमारी की.