भीड़ बढ़ते ही सक्रिय हो गये हैं दलाल
पटना : गर्मी की छुट्टी और शादी-विवाह का मौसम होने की वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन कई रेलखंडों पर समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो. हालांकि, अधिकतर यात्री समर स्पेशल ट्रेन छोड़ नियमित ट्रेनों में टिकट […]
पटना : गर्मी की छुट्टी और शादी-विवाह का मौसम होने की वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन कई रेलखंडों पर समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो. हालांकि, अधिकतर यात्री समर स्पेशल ट्रेन छोड़ नियमित ट्रेनों में टिकट बुक कराना चाहते हैं, लेकिन कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रहा है. आलम यह है कि पटना जंक्शन हो या फिर राजेंद्र नगर, दानापुर, गुलजारबाग और पटना सिटी स्टेशन पर बड़ी संख्या में टिकट दलाल सक्रिय हैं.
चार्ट तैयार होने के बाद होते हैं सक्रिय
पटना जंक्शन स्थित मुख्य द्वार पर एक आरक्षण टिकट काउंटर है, जहां ट्रेनों का चार्ट तैयार होेने के बाद बर्थ उपलब्ध होने की स्थिति में टिकट बुक किया जाता है. इस काउंटर पर दोपहर 12 बजे के बाद लगातार दो-चार टिकट दलाल मंडराते रहते हैं और यहां आने वाले यात्रियों को अपना टिकट बेचने की जुगत में लग जाते हैं. लेकिन, जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट में तैनात जवानों को ये टिकट दलाल नहीं दिखते हैं. इससे दोपहर से लेकर शाम सात बजे तक लगातार टिकट दलाल काउंटर के आस-पास जमे रहते हैं.
कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रही टिकट दलाली : हाल के दिनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट द्वारा दो स्थानों पर छापेमारी की गयी थी. एक ट्रेवल्स एजेंसी की दुकान और दूसरी गुलजारबाग स्थित आरक्षण काउंटर के समीप.