18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप ने पूर्व सीएम मांझी को दिया शादी का कार्ड

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने अपनी शादी का कार्ड लेकर खुद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर पहुंचे. तेज प्रताप ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिल कर उन्हें शादी में आने का निमंत्रण दिया. तेज प्रताप की 12 मई को […]

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने अपनी शादी का कार्ड लेकर खुद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर पहुंचे. तेज प्रताप ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिल कर उन्हें शादी में आने का निमंत्रण दिया. तेज प्रताप की 12 मई को शादी है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मौके पर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की 12 मई को शादी है. लेकिन,मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव ने अभी तक परोल के लिए अप्लाई नहीं किया है. ऐसे में सबके मन में संशय बना हुआ है कि लालू यादव बेटे की शादी में आ पाएंगे कि नहीं. फिलहाल चारा घोटाले में लालू यादव सजा काट रहे हैं और उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. दो मामलों में लालू यादव की जमानत याचिका रांची हाईकोर्ट से खारिज हो गयी है. वहीं, रांची हाईकोर्ट ने एक मामले में लालू की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है. उस पर चार मई को फैसला आना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें