बिना चुनाव, बिहार एथलेटिक्स संघ के बन गये अध्यक्ष व सचिव

पटना : बिहार एथलेटिक्स संघ को ट्रैक पर लाने के लिए फेडरेशन ने एडहॉक कमेटी का गठन किया है, वह ठीक से काम नहीं कर रहा है. तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी में सलीम परवेज, लियाकत अली खान और संदीप मेहता को शामिल किया गया था. इस कमेटी को फेडरेशन ने निर्देश दिया था कि एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 5:39 AM
पटना : बिहार एथलेटिक्स संघ को ट्रैक पर लाने के लिए फेडरेशन ने एडहॉक कमेटी का गठन किया है, वह ठीक से काम नहीं कर रहा है. तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी में सलीम परवेज, लियाकत अली खान और संदीप मेहता को शामिल किया गया था. इस कमेटी को फेडरेशन ने निर्देश दिया था कि एक बैठक कर छपरा में वार्षिक आमसभा (एजीएम) बुलाये, जिसमें नयी कार्यकारिणी का चुनाव होगा.
इसकी सूचना देने के लिए जिला संघों को जो लेटर जारी किया जा रहा वह एडहॉक कमेटी के नाम से नहीं अध्यक्ष और सचिव के नाम से जारी हो रहा, जबकि फेडरेशन ने बिहार एथलेटिक्स संघ की कार्यकारिणी पहले ही भंग कर दी थी, जिसके सचिव लियाकत अली खान और अध्यक्ष सलीम परवेज थे. संचालन के लिए इन अधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल करते हुए एक एडहॉक कमेटी बनायी थी.
चुनाव से 30 दिन पहले देनी होती है सूचना
एथलेटिक्स संघ के संविधान के अनुसार सभी जिला संघों को चुनाव से 30 दिन पहले सूचना देनी होती है. इसके अलावा एजीएम के एजेंडे का बारे में भी जानकारी दी जाती है.
इसके अलावा वोटर लिस्ट को चुनाव की तारिख से 15 दिन पहले प्रकाशित करनी होती है. जिसके आधार पर नोमिनेशन होता है. लेकिन बिहार में गठित एडहॉक कमेटी ने ऐसा नहीं किया है. 20 अप्रैल को कमेटी ने बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के नाम से एक पत्र जारी किया है. जिसमें छह को होनेवाली एजीएम में सभी जिला संघों को पांच मई को छपरा में पहुंचने के लिए कहा गया है.
प्रत्येक जिले से दो लोग करेंगे वोट
एडहॉक कमेटी के सदस्य लियाकत अली ने कहा कि राज्य के 26 जिले एथलेटिक्स संघ से मान्यता प्राप्त है. इन सभी जिलों से दो सदस्य (अध्यक्ष व सचिव) वोट करेंगे. इनके द्वारा नामित प्रतिनिधि भी वोट कर सकता है. वोटर लिस्ट एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को भेजी गयी है. वहां से स्विकृत होने के बाद सभी को जानकारी दे दी जायेगी. इस मामले पर सलिम परवेज ने कुछ भी जानकारी देने से इन्कार किया.
रनिंग के नयी तकनीक से परिचित हुए क्रिकेटर : बीसीए द्वारा मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित फिटनेस व कंडिशनिंग कैंप में सम्मिलित 25 क्रिकेटर रविवार को रनिंग की नयी तकनीक से परिचित हुए. सुबह के सत्र में इनडूरेंस एंड स्टेमिना के तहत चार किलोमीटर टारगेट रनिंग के अलावा 100 मीटर टाइम बेस्ड टेस्ट कराया गया.

Next Article

Exit mobile version