बिहार : राजद साल भर बाद भी भ्रष्टाचार के आरोपों का बिंदुवार जवाब नहीं दे पाया: सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 1000 करोड़ के चारा घोटाले के में सजायाफ्ता होने के लालू प्रसाद चुनाव नहीं लड़ सकते. इननके परिवार के 11 में से छह सदस्य करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति के मामले में आरोपित हैं. उस पार्टी के लोग अपशब्दों का इस्तेमाल कर अपनी हताशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 5:47 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 1000 करोड़ के चारा घोटाले के में सजायाफ्ता होने के लालू प्रसाद चुनाव नहीं लड़ सकते. इननके परिवार के 11 में से छह सदस्य करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति के मामले में आरोपित हैं. उस पार्टी के लोग अपशब्दों का इस्तेमाल कर अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं.
राजद साल भर बाद भी भ्रष्टाचार के हमारे आरोपों का बिंदुवार जवाब क्यों नहीं दे पाया. बिहार की जनता जानना चाहती है कि गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जब कोई व्यापार नहीं किया, न विरासत में उन्हें कोई संपत्ति मिली और न लाखों रुपये का वेतन है. पैकेज पाने लायक कोई शैक्षणिक डिग्री ही उनके पास नहीं है. तब मात्र 26 साल की उम्र में वे करोड़ों रुपये की 26 संपत्तियों के मालिक कैसे बन गये. संपत्ति संबंधी सवालों का उत्तर न दे पाने के कारण उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा.
मोदी ने कहा कि आयकर विभाग ने पटना में जिस फेयरग्रो कंपनी की 3.67 करोड़ रुपये की संपत्ति औपबंधिक रूप से जब्त की वह न कोई उत्पादन करती है. न वितरण करती है और न ही वह कोई सेवा प्रदाता प्रतिष्ठान है. बल्कि सिर्फ कालाधन सफेद करने के लिए बनायी गयी फर्जी कंपनी है.

Next Article

Exit mobile version