Advertisement
आज बैंक खुले रहेंगे मंगलवार को मजदूर दिवस पर रहेगी बंदी
पटना : सोमवार को वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा पर भी सूबे में बैंक खुले रहेंगे. अगले दिन मंगलवार को मजदूर दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. बुधवार को बैंक खुलेंगे. इस बीच बैंक प्रबंधन का दावा है कि लोगों को कैश निकालने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि एटीएम को फुल रखने का प्रबंधन किया […]
पटना : सोमवार को वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा पर भी सूबे में बैंक खुले रहेंगे. अगले दिन मंगलवार को मजदूर दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. बुधवार को बैंक खुलेंगे. इस बीच बैंक प्रबंधन का दावा है कि लोगों को कैश निकालने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि एटीएम को फुल रखने का प्रबंधन किया गया है. स्टेट बैंक स्टॉफ एसोसिएशन के उप महासचिव विजय राय ने बताया कि मंगलवार को बिहार में सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहेंगे. लेकिन झारखंड में बैंक खुले हैं.
उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बिहार है लेकिन बिहार के बैंकों में अवकाश नहीं है. जो हैरान करने वाली है. वहीं एक मई को झारखंड के सभी बैंक खुले रहेंगे. बिहार प्रोविंसियल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि बिहार को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बुद्ध पूर्णिया को लेकर छुट्टी है जबकि भगवान बुद्ध की कर्म स्थली बिहार रहा है. लेकिन यहां बैंकों में अवकाश नहीं दिया गया है.
इसलिए बैंक कर्मियों में आक्रोश है. सोमवार को सूबे में बैंक खुले रहेंगे. जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड में वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. लेकिन मंगलवार को बिहार में मजदूर दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन बुधवार को बैंक खुलेंगे.
इसलिए आज बैंकिंग कार्य हर हाल में निपटाले. हालांकि बैंक प्रबंधन का दावा है कि लोगों को कैश निकालने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि एटीएम को फुल रखने का प्रबंधन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement