25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : प्राइवेट स्कूलों में बदल सकता है साप्ताहिक छुट्टी का दिन, टाइम शेड्यूल में भी हेरफेर, जानें

ट्रैफिक पुलिस ने शहर के सभी स्कूलों से किया आग्रह पटना : प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी के समय जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इससे निबटने के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने अब लीक से हट कर निदान ढूंढ़ने का प्रयास शुरू किया है. ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय में इस विषय पर […]

ट्रैफिक पुलिस ने शहर के सभी स्कूलों से किया आग्रह
पटना : प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी के समय जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इससे निबटने के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने अब लीक से हट कर निदान ढूंढ़ने का प्रयास शुरू किया है. ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय में इस विषय पर स्कूल प्रबंधन के साथ आयोजित एक बैठक में समस्या से निबटने के लिए स्कूलों से साप्ताहिक छुट्टी का दिन बदलने का आग्रह किया है.
साथ ही स्कूलों से उनके खुलने और बंद होने के टाइम शेड्यूल में हेरफेर करने का आग्रह किया गया है. ट्रैफिक एसपी की मानें तो सेंट माइकल स्कूल प्रबंधन ने अपना टाइम टेबल बदलने की मौखिक सहमति दे दी है.
प्रभात खबर से बातचीत में डॉन बास्को ने भी स्कूल खुलने और बंद करने के समय में आस पास के अन्य स्कूलों से बातचीत कर परिवर्तन करने की बात कही है. क्राइस्टचर्च ने ट्रैफिक पुलिस के दोनों सुझावों पर गंभीरता से विचार करने को तैयार है. इनकी देखादेखी कुछ अन्य बड़े स्कूल भी जल्द ही अपने बदले हुए टाइम टेबल की घोषणा कर सकते हैं.
30 स्कूलों को बुलाया गया था, पर आये केवल पांच : ट्रैफिक पुलिस के साथ आयोजित बैठक में पटना के 30 बड़े प्राइवेट स्कूलों को बुलाया गया था. इनमें से ज्यादातर के पास बड़ी संख्या में अपनी स्कूली बसें हैं. बड़ी संख्या में छोटे कमर्शियल व्हेकिल भी हर दिन बच्चों को लेकर उनके पास पहुंचते हैं, जिससे स्कूल के खुलने और
बंद होने के समय सामने की सड़क पर वाहनों को रेला और जाम लग जाता है. 30 में से केवल पांच स्कूल सेंट माइकल, पटना सेंट्रल स्कूल, डॉन बास्को ऐकेडमी और क्राइस्ट चर्च के प्रतिनिधि बैठक में पहुंचे. ये पांचों स्कूल वैसे हैं, जिनकी व्यवस्था तुलनात्मक रूप से अच्छी है. इन सभी ने ट्रैफिक एसपी को अपने स्कूल बस अपनी पार्किंग में खड़े करने की बात बतायी. नियमों की अवहेलना कर सामने की सड़क पर वाहन खड़े करने वाले स्कूलों के प्रबंधक बैठक में आये ही नहीं.
नहीं पहुंचने वालों पर होगी कार्रवाई
शुक्रवार को इसी विषय पर अगली बैठक होगी. बैठक का समय शाम आठ बजे रखा गया है, क्योंकि पिछले बैठक के दोपहर 12 बजे होने से भी कई स्कूल प्रबंधक उसमें शामिल नहीं हो सके थे. स्कूलों को अगले बैठक में अनिवार्यत: उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.
जो उसमें नहीं पहुंचेंगे उन पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी.
किराये पर करें पार्किंग की व्यवस्था : बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे सभी स्कूल से किराए पर पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा, जिनके पास अपनी पार्किंग नहीं है.
स्कूल बस स्कूल के गेट पर बच्चों को उतार कर सामने की सड़क पर लगाने की बजाय पार्किंग में ले जाकर लगाएं और दुबारा छुट्टी के समय में वहां से आकर स्कूल गेट से बच्चों को लेकर जायें. ऐसा नहीं करने वाले स्कूलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.
स्कूल प्रबंधन बोला
आसपास के स्कूलों से बातचीत कर बदलाव : वीक ऑफ बदलना संभव नहीं क्योंकि पूरे देश में रविवार को सप्ताहिक छुट्टी होती है पर समय में हेर फेर संभव है. हम जल्द ही अपने आसपास के स्कूलों से बातचीत कर इसमें जरूरत अनुसार बदलाव करेंगे ताकि एक खास समय में सड़क पर बढ़ा हुआ ट्रैफिक लोड कम हो और जाम की समस्या का समाधान हो सके.
सिस्टर मेरी अल्फोंसा, प्राचार्या, डाॅन बास्को
टाइम टेबल बदलेंगे पर वीक ऑफ बदलना मुश्किल : मंगलवार को हमारे स्कूल प्रबंधन की बैठक होगी, जिसमें स्कूल के खुलने और बंद होने के टाइम में परिवर्तन पर विचार होगा. आसपास के स्कूलों से बातचीत कर परिवर्तन कर सकते हैं. साप्ताहिक छुट्टी में परिवर्तन का सुझाव अच्छा है. हालांकि अमल करना थोड़ा कठिन है. फिर भी हम विचार करेंगे.
– कैलाश चंद्र, प्रवक्ता, क्राइस्ट चर्च, डायोसेशन स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें