ईपीएफओ : एसएमएस से मिलेगी अंशदान की सूचना

पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) आनेवाले दिनाें में अपने सदस्यों को ई-मेल व एसएमएस के जरिये सूचना देगा कि नियोक्ता ने अंशदान किया या नहीं. ईपीएफअो ने यह फैसला नियोक्ताओं की ओर से ईपीएफओ के पास समय पर योगदान नहीं करने की लगातार शिकायत मिलने के बाद उठाया है. समय पर योगदान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 6:18 AM
पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) आनेवाले दिनाें में अपने सदस्यों को ई-मेल व एसएमएस के जरिये सूचना देगा कि नियोक्ता ने अंशदान किया या नहीं. ईपीएफअो ने यह फैसला नियोक्ताओं की ओर से ईपीएफओ के पास समय पर योगदान नहीं करने की लगातार शिकायत मिलने के बाद उठाया है.
समय पर योगदान नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों को बाद के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में ईपीएफओ निबंधित यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रखनेवाले अंशधारकों के खाते में केवल जमा राशि के बारे में ही एसएमएस, ई-मेल के माध्यम से जानकारी देता है. जिन सदस्यों का योगदान समय पर जमा नहीं नहीं होता है, तो उसके बारे में सूचना नहीं दी जाती है.
मिली जानकारी के अनुसार इस समय बिहार में 2.85 लाख कर्मचारी ईपीएफओ के सदस्य है. ज्ञात हाे कि बिहार में पटना के अलावा भागलपुर और मुजफ्फरपुर में क्षेत्रीय कार्यालय हैं. अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने यह फैसला ईपीएफओ के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने और ईपीएफओ कर्मचारियों के प्रति पूर्व में बने विचार को बदलने के इरादे से किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आनेवाले दिनों में उन अंशधाराकों को ई-मेल के जरिये यह सूचना दी जायेगी. जिनके नियोक्ताओं ने संबंधित माह का समय पर योगदान राशि ईपीएफओ के खाते में जमा नहीं करायी है.
अधिकारियों के अनुसार यह प्रयोग सफल रहा, तो योगदान राशि जमा किये जाने के बारे में ई पासबुक, ऑनलाइन तथा उमंग एप के माध्यम से भी सूचना दी जायेगी. इसकी तैयारी चल रही है. इसके अलावा ईपीएफओ सदस्य मिस्ड कॉल सर्विस के माध्यम से भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं.
अंशधारकों को सूचना देने के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है. आने वाले दिनों में अंशधारकों को नियोक्ताओं द्वारा समय पर योगदान नहीं मिलने की सूचना एसएमएस के जरिये दी जायेगी. ताकि वे अपने नियोक्ता पर योगदान करने का दबाव डाल सकें.
मनीष मणी, सहायक क्षेत्रीय अायुक्त, इपीएफओ, पटना

Next Article

Exit mobile version