बरात से लौट रही वैन ट्रक में घुसी, 15 जख्मी
फतुहा/ दनियावां : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के फतुहा ओवरब्रिज के पास रविवार की सुबह नालंदा जिला के हरनौत थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से शादी कर बरातियों के साथ लौट रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गया, जिससे 15 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया […]
फतुहा/ दनियावां : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के फतुहा ओवरब्रिज के पास रविवार की सुबह नालंदा जिला के हरनौत थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से शादी कर बरातियों के साथ लौट रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गया, जिससे 15 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया.
जहां से आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगाहरा गांव निवासी मुनारीक महतो अपने पुत्र उपेंद्र कुमार की शादी करा कर नालंदा जिला के हरनौत थाना क्षेत्र के एक गांव से लौट रहे थे. तभी पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के फतुहा ओवरब्रिज के समीप बरातियों से भरा पिकअप वैन डाईवर को झपकी लगने के कारण मुड़ रहे एक बड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर सामने से जाकर धक्का मार दिया, जिससे पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गये और पलट गया. इस हादसे में कुल 15 लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फतुहा थानाध्यक्ष नंद जी प्रसाद दलबल के साथ पहुंच और सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया.
जहां से आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. घायलों में संजय राय, भुवनेश्वर राय, रवींद्र महतो, राधे राम, संजय कुमार, जीतु कुमार, बद्री महतो, सूरज कुमार, राजदेव महतो, राधेश्याम प्रसाद, सोनु कुमार, धर्म कुमार, विकास कुमार, सूरज कुमार, सुडु कुमार शामिल है. इसमें संजय राय, बदी महतो, सूरज कुमार, राजदेव महतो ,राधेश्याम प्रसाद, सोनू कुमार, रवींद्र महतो, राधे राम को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है.