शिशिर सिन्हा बने BPSC के चेयरमैन

पटना : सरकार ने रविवार को 1982 बैच के आईएएस शिशिर सिन्हा को बिहार लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बना दिया. सिन्हा बिहार सरकार में विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. बीपीएससी का चेयरमैन बनने से पहले उनके आवेदन पर सरकार द्वारा वीआरएस की स्वीकृति शनिवार को दे दी गयी थी. सरकार ने बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 10:43 AM

पटना : सरकार ने रविवार को 1982 बैच के आईएएस शिशिर सिन्हा को बिहार लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बना दिया. सिन्हा बिहार सरकार में विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. बीपीएससी का चेयरमैन बनने से पहले उनके आवेदन पर सरकार द्वारा वीआरएस की स्वीकृति शनिवार को दे दी गयी थी.

सरकार ने बिहार लोकसेवा आयोग में नये सदस्यों की अधिसूचना भी रविवार को जारी की, जिसमें चेयरमैन के अलावा दो अन्य सदस्यों के नाम शामिल हैं. इसमें बेगूसराय के डीएम रहे मो नौशाद यूसुफ और रिटायर्ड अपर सचिव राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को आयोग का सदस्य बनाया गया है. सरकार द्वारा रविवार को कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य की नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी की गयी है. कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य के रूप में रिटायर्ड अपर सचिव हेमंथ नाथ देव की तैनाती की गयी है.

मालूम हो कि शिशिर सिन्हा 31 जुलाई को वे रिटायर होनेवाले थे. लेकिन, उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था. उनके आवेदन को शनिवार को ही स्वीकार कर लिया गया था. शिशिर सिन्हा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से पूरी है. वर्तमान अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को नये विकास आयुक्त की नियुक्ति होने तक प्रभार सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version