JEE Main ही नहीं है एकमात्र अवसर, खुद पर भरोसा रखें, सफलता आपके कदम चूमेगी

आज सीबीएसई द्वारा JEE Main Result 2018 जारी कर दिया जायेगा. इसका परीक्षार्थी बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वर्ष लगभग 14 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. आज जब रिजल्ट जारी होगा, तो कई लोग परिणाम से खुश होंगे तो कई हताश. इसमें कोई दो राय नहीं कि सफलता खुशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 1:44 PM

आज सीबीएसई द्वारा JEE Main Result 2018 जारी कर दिया जायेगा. इसका परीक्षार्थी बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वर्ष लगभग 14 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. आज जब रिजल्ट जारी होगा, तो कई लोग परिणाम से खुश होंगे तो कई हताश. इसमें कोई दो राय नहीं कि सफलता खुशी देती है और असफलता निराश करती है, लेकिन परीक्षार्थियों को यह समझना होगा कि किसी एक परीक्षा में असफलता से जिंदगी समाप्त नहीं होती, इस दुनिया में कई अवसर हैं, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं और दुनिया को अपनी मुट्ठी में करने का सपना पूरा कर सकते हैं.

JEE Main ही नहीं है एकमात्र अवसर
इसमें कोई दो राय नहीं कि यह परीक्षा टेक्निकल कोर्सेज में उच्च शिक्षा की ओर एक मजबूत कदम है, लेकिन यह ध्यान रखने वाली बात भी है कि टेक्निकल कोर्सेज में उच्च शिक्षा सिर्फ इसी परीक्षा के माध्यम से नहीं मिल सकती और भी कई अवसर हैं मसलन Birla Institute of Technology and Science, Pilani, KIIT | Kalinga Institute of Industrial Technology Bhubaneswar और manipal university of technology जैसे संस्थान की परीक्षा पास करके भी आप अपने सपने को सच कर सकते हैं.
खुद पर रखें भरोसा सफलता मिलना तय
अगर एक परीक्षा में सफलता नहीं मिलती है, तो निराश होने या हीन भावना से ग्रस्त होने की जरूरत नहीं है. दुनिया में कई ऐसे सफल लोग हैं, जो किसी बड़े संस्थान में पढ़कर नहीं आये, लेकिन दुनिया उन्हें फॉलो करती है. महान वैज्ञानिक न्यूटन इसके उदाहरण हैं. उनकी शिक्षा ना तो बेहतर तरीके से हुई थी और ना ही उन्होंने कोई शानदार जीवन जीया था. उनका जीवन बहुत ही तनावों से भरा था,लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी को जीया और आज उन्हें पूरी दुनिया जानती है. हमारे देश में कई ऐसे नाम हैं, जिन्होंने किसी बड़े संस्थान से पढ़ाई नहीं की, लेकिन आज वे नजीर बन चुके हैं. इसलिए जरूरी यह है कि आप जो करना चाहते हैं वो करें ना कि यह देखें कि आप कहां पढ़कर अपना सपना पूरा कर रहे हैं. बस सफलता आपके कदम चूमेगी.

Next Article

Exit mobile version