17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वापस रांची भेजने के फैसले पर भड़के लालू, कहा- मेरे जीवन पर कोई खतरा पैदा होता है तो…

पटना / दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रशासन ने आज कहा कि मेडिकल बोर्ड की सलाह पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद को एम्स से रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है और वह अब यात्रा करने के लिए फिट हैं. दूसरी तरफ, लालू ने एम्स निदेशक को पत्र लिखकर […]

पटना / दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रशासन ने आज कहा कि मेडिकल बोर्ड की सलाह पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद को एम्स से रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है और वह अब यात्रा करने के लिए फिट हैं. दूसरी तरफ, लालू ने एम्स निदेशक को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि रांची मेडिकल कॉलेज में किडनी के उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं है इसलिए उनको वहां नहीं भेजा जाए. पत्र में लालू ने कहा है कि अगर मुझे एम्स से रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है और इससे मेरे जीवन पर कोई खतर पैदा होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही आप लोगों की होगी.

एम्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार से लालू की सेहत में काफी सुधार हुआ है और वह अब यात्रा कर सकते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि उनकी सेहत में बहुत सुधार हुआ है और उनके उपचार के लिए गठित मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें लंबे समय तक चलने वाले उपचार के लिए रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वह यात्रा करने के लिए फिट हैं. लालू को किडनी और स्वास्थ्य संबंधी दूसरी समस्याएं हैं. कुछ दिनों पहले ही उनको एम्स में भर्ती कराया गया था. उधर, राजद प्रवक्ता मनोज झा ने लालू को वापसी रांची भेजने के एम्स प्रशासन के फैसले के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मीडिया से कहा कि जब लोग राजनीतिक लड़ाई नहीं जीत पाए तो अब स्वास्थ्य से खिलवाड़ का हथकंडा अपना रहे हैं. हम सभी को राजद प्रमुख के स्वास्थ्य की चिंता है.

यह भी पढ़ें-
VIDEO VIRAL मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई, पीड़िता के नाबालिग होने के साक्ष्य, नहीं हो सकी पहचान : IG

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें