लालू को एम्स से रांची भेजने पर भड़के तेजस्वी, कहा- मुझे आश्चर्य है कि यह…

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स से नयी दिल्ली एम्स भेजा गया. एक बार फिर एम्स ने उनकी तबीयत ठीक बताते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 3:28 PM

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स से नयी दिल्ली एम्स भेजा गया. एक बार फिर एम्स ने उनकी तबीयत ठीक बताते हुए रांची रिम्स में शिफ्ट कर दिया है. एम्स के इस फैसले पर भड़के तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालूजीको एम्स से रांची अस्पताल में स्थानांतरित करने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है.तेजस्वी ने कहा है कि एम्स बहुत बेहतर है और मुझे आश्चर्य है कि यह निर्णय क्यों लिया गया है. केवल एम्स प्राधिकरण लालूजी के अचानक हस्तांतरणके कारण कारण बता सकते हैं.

इधर, एम्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार से लालू की सेहत में काफी सुधार हुआ है और वह अब यात्रा कर सकते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि उनकी सेहत में बहुत सुधार हुआ है और उनके उपचार के लिए गठित मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें लंबे समय तक चलने वाले उपचार के लिए रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वह यात्रा करने के लिए फिट हैं. लालू को किडनी और स्वास्थ्य संबंधी दूसरी समस्याएं हैं. कुछ दिनों पहले ही उनको एम्स में भर्ती कराया गया था. उधर, राजद प्रवक्ता मनोज झा ने लालू को वापसी रांची भेजने के एम्स प्रशासन के फैसले के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मीडिया से कहा कि जब लोग राजनीतिक लड़ाई नहीं जीत पाए तो अब स्वास्थ्य से खिलवाड़ का हथकंडा अपना रहे हैं. हम सभी को राजद प्रमुख के स्वास्थ्य की चिंता है.

यह भी पढ़ें-
वापस रांची भेजने के फैसले पर भड़के लालू, कहा- मेरे जीवन पर कोई खतरा पैदा होता है तो…

Next Article

Exit mobile version