डॉ हैनिमैन जयंती पर जुटे सैकड़ों होमियोपैथिक डॉक्टर
पटना : प्रदेश में होमियोपैथ के प्रति लोगों में काफी भरोसा बढ़ा है, क्योंकि इस पद्धति में बीमारी ठीक होने में थोड़ी समय लगती है लेकिन बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है. यह कहना है पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी का. बीआइए सभागार में सोमवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डॉ हैनिमैन जयंती […]
पटना : प्रदेश में होमियोपैथ के प्रति लोगों में काफी भरोसा बढ़ा है, क्योंकि इस पद्धति में बीमारी ठीक होने में थोड़ी समय लगती है लेकिन बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है. यह कहना है पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी का. बीआइए सभागार में सोमवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डॉ हैनिमैन जयंती के मौके पर आयोजित सेमिनार के मौके पर यह बातें कहीं गयी. सेमिनार के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि होम्योपैथी लोक कल्याण से जुड़ी चिकित्सा पद्धति है.
मौके पर मौजूद होमियोपैथ विशेषज्ञ डॉ एएन सिंह ने कहा कि 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हैनीमैन की जयंती मनायी जाती है. डॉ सिंह ने कहा कि डेंगू व डिप्रेशन रोग में सबसे कारगर इलाज होमियोपैथ में हैं. दवा से प्लेटलेट्स बढ़ाने में तुरंत मदद करता है. सेमिनार के मुख्य व सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वक्ता डॉ रामजी सिंह ने हैनीमैन की योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में आयुष डॉक्टरों की काफी कमी चल रही है. मरीजों की तुलना में और डॉक्टरों को बढ़ाने की जरूरत है. इस मौके पर डॉ अरुण कुमार, डॉ बीरेंद्र नाथ मौर्य, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ एमके साहनी सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे.