पटना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार की राजधानी पटना में अपना प्रदेश कार्यालय खोलते हुए अगले साल होने वाले लोकसभा तथा 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पटना में आप के दफ्तर का शुभारंभ करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा ने बताया कि बिहार में उनकी पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सूबे के 38 जिलों में तैयार हो गया है.
राकेश सिन्हा ने कहा कि बिहार के 534 प्रखंडों में 465 प्रखंड समिति एवं 243 विधानसभा सभाओं की समितियां बनकर तैयार हैं. आगे मुद्दों के आधार पर पार्टी आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव तथा 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी, राकेश सिन्हा ने बताया कि आने वाले चुनाव में यहां से हमारी भागीदारी होगी तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में अपनी चुनौतियां पेश करेंगे जिसके लिए तैयारी कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में आप ने बिहार में 40 में से 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था पर उसके एक भी उम्मीदवार विजयी नहीं हुए थे. राकेश ने बताया कि बिहार में वर्तमान में उनकी पार्टी के दस हजार सक्रिय सदस्य हैं और सवा लाख से अधिक सामान्य सदस्य हैं.