पटना : तबादले के बाद नयी तैनाती पर रवानगी से पूर्व आयोजित विदाई समारोह में कटिहार, मुंगेर और वैशाली के निवर्तमान एसपी ने खुद कानून की धज्जियां उड़ा दीं.
विदाई समारोह में कटिहार के एसपी रहे सिद्धार्थ मोहन जैन ने अपने सर्विस रिवालवर से खुलेआम हवाई फायरिंग की, जबकि वहां के निवर्तमान डीएम मिथलेश मिश्रा ने इसमें उनका साथ दिया. वहीं, मुंगेर के निर्वतमान एसपी आशीष भारती ने वर्दी में ही सड़क पर ठुमके लगाये.वैशाली के एसपी रहे राकेश कुमार ने तो अपने विदाई समारोह को अपनी सालगिरह का समारोह बना डाला.
डीजीपी केएस द्विवेदी ने तीनों के खिलाफ नोटिस जारी कर जोनल आइजी को जांच करने का आदेश दिया है. सिद्धार्थ मोहन जैन को केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर रवानगी से भी रोक दिया गया है. उन्हें जेल पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कटिहार, मुंगेर और वैशाली के एसपी ने तबादला होने के बाद जाते-जाते विभाग की फजीहत करा दी. कटिहार के एसपी डाॅ सिद्धार्थ मोहन जैन को सीबीआइ में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दी गयी है, जबकि वहां के डीएम मिथलेश मिश्र को जेल आइजी के पद पर स्थानांतरित किया है.
दोनों के लिए मंगलवार की शाम विदाई समारोह रखा गया. विदाई का यह कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम में तब्दील हो गया. इसमें डाॅ जैन और मिथलेश मिश्र ने खूब धमाल मचाया. दोनों शोले फिल्म का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे..’ गाने लगे. इसी बीच एसपी जैन ने सर्विस रिवाल्वर निकाली और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी.