13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में लालू प्रसाद के वार्ड तक पहुंचने के लिए पांच बैरिकेडिंग

हॉस्टल के रास्ते कार्डियोलॉजी विंग लाया गया राजद सुप्रीमो को रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार की सुबह 10:20 बजे रिम्स परिसर में प्रवेश किया. इससे पूर्व पुलिस प्रशासन व रिम्स प्रबंधन द्वारा लालू प्रसाद को रिम्स हॉस्टल से होते हुए कार्डियाेलॉजी विंग लाया गया. लालू प्रसाद कार्डियेक एंबुलेंस में […]

हॉस्टल के रास्ते कार्डियोलॉजी विंग लाया गया राजद सुप्रीमो को
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार की सुबह 10:20 बजे रिम्स परिसर में प्रवेश किया. इससे पूर्व पुलिस प्रशासन व रिम्स प्रबंधन द्वारा लालू प्रसाद को रिम्स हॉस्टल से होते हुए कार्डियाेलॉजी विंग लाया गया. लालू प्रसाद कार्डियेक एंबुलेंस में बैठकर आये थे. मीडियाकर्मियों को देखते ही उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद उनको भारी सुरक्षा के बीच कार्डियोलॉजी विंग के मुख्य विंग से उतारा गया. पुलिस के जवान लालू प्रसाद को घेरे हुए थे. भोला यादव ने लालू प्रसाद को सहारा देते हुए व्हील चेयर पर बिठाया.
इसके बाद उन्हें सीधे लिफ्ट के सहारे दूसरे तल्ले पर स्थित कमरे में शिफ्ट कर दिया गया. इस बार लालू यादव की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गयी है. लालू तक पहुंचने के लिए पांच बैरिकेडिंग किया गया है. पहला बैरिकेडिंग कार्डियोलॉजी विंग के प्रवेश द्वार पर, दूसरा कार्डियोलॉजी के पिछले रास्ते पर, तीसरा दूसरे तल्ले के वार्ड के मुख्य गेट पर, चौथा वार्ड के प्रवेश द्वार पर व पांचवां बैरिकेडिंग उनके कमरे के बाहर है. पुलिस की सुरक्षा में तैनात जवान डॉक्टर, पारा मेडिकल कर्मचारी सहित किसी को भी बिना आई कार्ड के उनके कमरे में प्रवेश करने नहीं दे रहे हैं. उनके कमरे सिर्फ वहीं जा सकते हैं, जिनकी ड्यूटी लगी है. इस बार पूर्व में लगे सीसीटीवी कैमरा के अतिरिक्त पांच नये सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं.
लालू को लेना है प्रतिदिन 1600 कैलोरी डायट : एम्स के आहार विभाग ने लालू प्रसाद को प्रतिदिन 1600 कैलोरी डायट लेने का आदेश जारी किया है. वहीं प्रोटीन की मात्रा 57 ग्राम, फैट की मात्रा 26 ग्राम व कार्बोहाइड्रेड की मात्रा 218.2 ग्राम तय किया है. 100 ग्राम फल भी लालू ले सकते हैं. दूध की मात्रा जो तय की गयी है, उससे ज्यादा लेने की उन्हें मनाही है. लालू को सभी डायबिटिक डायट दिया जाना है.
30 घंटे बाद भी लालू का डायट तैयार नहीं : एम्स के आहार विभाग के डायट को आधार बनाते हुए रिम्स डायटिशियन को डायट चार्ट बनाना है, लेकिन 30 घंटे बीतने के बाद भी लालू का डायबिटिक डायट चार्ट तैयार नहीं किया गया था. डिप्टी डायरेक्टर गिरशांकर प्रसाद को जब इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने डायटिशियन को फटकार लगायी. तत्काल लालू प्रसाद व डॉक्टर के साथ समन्वय बनाकर डायट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया.
लालू की सुरक्षा में टियर गैस गन के साथ एक कंपनी फोर्स तैनात
रांची. रिम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सुरक्षा में टियर गैस गन के साथ एक कंपनी महिला-पुरुष जवानों और पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. इसमें रैपिड एक्शन पुलिस, क्विक रियेक्शन टीम व जिला बल के जवान व पदाधिकारी शामिल हैं.
दारोगा व एएसआइ मिला कर यहां 15 पदाधिकारी तैनात हैं. ओवरल सुरक्षा सदर डीएसपी विकास श्रीवास्तव के जिम्मे है. एक मजिस्ट्रेट भी यहां तैनात किये गये हैं. सुरक्षा में लगे पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि एम्स में राजद के लोगों ने तोड़फोड़ व हंगामा किया था. उसी को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. किसी भी नेता व कार्यकर्ता को सुपर स्पेशियालिटी विभाग में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. मरीज के परिजन के अलावा किसी भी अनजान व्यक्ति को कॉर्डियोलॉजी विंग में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है़ इससे सुपर स्पेशियालिटी विभाग में भर्ती अन्य मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें