Advertisement
दिल्ली में बिहार सदन की सीएम ने रखी आधारशिला, 2 अक्तूबर, 2019 तक बन कर होगा तैयार
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 में ‘बिहार सदन’ का शिलान्यास किया. दिल्ली में बिहार भवन और बिहार निवास के बाद यह राज्य का तीसरा भवन होगा. इससे राज्य से आने वाले अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम आदमी को यहां रुकने की सुविधा होगी. शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री नीतीश […]
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 में ‘बिहार सदन’ का शिलान्यास किया. दिल्ली में बिहार भवन और बिहार निवास के बाद यह राज्य का तीसरा भवन होगा. इससे राज्य से आने वाले अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम आदमी को यहां रुकने की सुविधा होगी. शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के आग्रह पर इसके लिए दो एकड़ भूमि लीज पर डीडीए ने उपलब्ध करायी है.
नये सदन के निर्माण के बाद दिल्ली आनेवाले अधिकारियों, पूर्व अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों को भी सुविधा उपलब्ध हाेगी. पर्यावरण को आज की जरूरत बताते हुए सीएम ने कहा कि बिहार सदन में सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल होगा
और हरियाली पर जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार सदन आधुनिक और प्रगतिशील बिहार की छवि पेश करेगा.गौरतलब है कि बिहार सदन 10 मंजिला होगा, जिसमें 118 कमरे होंगे. 89 कमरे डबल बेड और 19 कमरे सिंगल बेड के होंगे. 8 वीआईपी और दो वीवीआईपी सुइट होंगे. बेसमेंट में 224 कारों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. साथ ही 200 लोगों की क्षमतावाले सभागार का भी निर्माण कराया जायेगा.
एक्जीबिशन के लिए बड़ा हॉल भी होगा. साथ ही 180 लोगों की क्षमता का कैफेटेरिया भी होगा. इसका निर्माण डेढ़ साल में होगा, हालांकि मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी से कहा कि अगर इसका निर्माण 2 अक्तूबर 2019 को गांधी की 150वीं जयंती तक पूरा हो जाता है तो मुझे ज्यादा खुशी होगी. भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगले साल दो अक्तूबर तक यह बनकर तैयार हो जायेगा.
मुख्यमंत्री ने पटना में बने कई भवनों और म्यूज्यिम का उल्लेख किया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं. उन्होंने सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, ज्ञान भवन और बापू सभागार का विशेष उल्लेख करते हुए उसकी महत्ता से उपस्थित लोगों को अवगत कराया. उन्होंने पटना में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर बनने वाली साइंस सिटी का भी जिक्र किया. समारोह को भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, भवन निर्माण विभाग सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, दिल्ली के स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये.इस अवसर पर राज्य कैडर के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी, पूर्व अधिकार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement