15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सुशील कुमार मोदी ने लगाया आरोप, गेस्ट हाउस तेजस्वी को देने के लिए फाइनेंस कंपनी ने किया भुगतान

पटना : राजधानी के बेली रोड पर एक बड़े घराने की कंपनी की बेशकीमती दो मंजिला गेस्ट हाउस का मालिकाना हक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को दिलाने के लिए 65 लाख रुपये का भुगतान एक फाइनेंस कंपनी ने किया. इस फाइनेंस कंपनी के डिप्टी एमडी के पीएस रहे राजेश कुमार ने शेल कंपनी फेयरग्रो […]

पटना : राजधानी के बेली रोड पर एक बड़े घराने की कंपनी की बेशकीमती दो मंजिला गेस्ट हाउस का मालिकाना हक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को दिलाने के लिए 65 लाख रुपये का भुगतान एक फाइनेंस कंपनी ने किया. इस फाइनेंस कंपनी के डिप्टी एमडी के पीएस रहे राजेश कुमार ने शेल कंपनी फेयरग्रो के माध्यम से उक्त कंपनी को 65 लाख रुपये दिये. यह आरोप उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लगाया है.
बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद व राबड़ी देवी ने तेजस्वी प्रसाद यादव को गेस्ट हाउस का मालिक बनाने के लिए सिर्फ उस समूह ही नहीं, बल्कि उक्त फाइनेंस कंपनी व प्रेमचंद गुप्ता का भी पूरा इस्तेमाल किया. जिस राजेश कुमार ने फेयरग्रो कंपनी का अधिकृत प्रतिनिधि बन कर 65 लाख रुपये का भुगतान किया, वह फेयरग्रो का न तो निदेशक था, न शेयर होल्डर और न ही कोई कर्मचारी. इतना ही नहीं, फेयरग्रो के निदेशक बृज सरीन और यश चौधरी ने भी बताया कि कंपनी के बैलेंस शीट पर वे राजेश के कहने पर ही हस्ताक्षर करते थे.
राजेश के ई-मेल आइडी पर फेयरग्रो के कई निदेशक की नियुक्ति व त्यागपत्र के कागजात भी पाये गये. मोदी ने कहा कि अपने बयान में राजेश ने कबूल किया, वे फाइनेंस कंपनी के डीजीएम के निर्देश पर काम करते थे. उसने गेस्ट हाउस के सेल डीड पर एसके पुरी का जो पता दिया है, वो भी फर्जी है. वर्ष 2008 में फेयरग्रो के निदेशक रहे विजय पाल त्रिपाठी वर्ष 2006 में प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग के भी निदेशक थे. गुप्ता के चचेरे भाई अनिल तुलस्यान भी उनकी अनेक कंपनियों से जुड़े रहे.
उन्होंने कहा कि प्रेमचंद गुप्ता और उक्त फाइनेंस कंपनी के लोग डमी शेयर होल्डर्स और डमी डायरेक्टर्स के माध्यम से फेयरग्रो कंपनी चलाते थे और लालू परिवार के लिए बेनामी संपत्ति का इंतजाम कर रहे थे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पांच राइडिंग रोड स्थित गेस्ट हाउस आज भी उस बड़े घराने की कंपनी के नाम से ही रजिस्टर टू में अंकित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें