13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती को उद्योग से जोड़ने की योजना से किसानों का होगा कल्याण : नित्यानंद

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कृषि और किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कृतसंकल्पित है. कृषि कल्याण दिवस पर किसानों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि की विकास दर को रफ्तार देने के लिए पशुधन, डेयरी, पॉल्ट्री […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कृषि और किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कृतसंकल्पित है.
कृषि कल्याण दिवस पर किसानों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि की विकास दर को रफ्तार देने के लिए पशुधन, डेयरी, पॉल्ट्री और मत्स्यपालन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की खेती को उद्योग से जोड़ने की योजना से किसानों का कल्याण होगा. राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2022 तक देश भर के किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए इतने काम किये गये, जितने पहले कभी नहीं हुए. उन्होंने कहा कि नये प्रस्ताव के अनुसार केंद्र सरकार किसानों के ब्याज में दो प्रतिशत की सब्सिडी देगी. सही समय पर कर्ज वापस करने वाले किसानों को ब्याज में तीन फीसदी की राहत अतिरिक्त रूप से दी जायेगी.
इसमें तीन लाख तक के कर्ज की सुविधा भी दी गयी है. यही नहीं, ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में उर्वरक पर 70 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गयी है ताकि किसानों को अधिक से अधिक राहत मिल सके. सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली की सप्लाई हो इस हेतु पूरे देश में किसानों के लिए अलग फीडर लाइन बनाने का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें