राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, कुलपति करेंगे अध्यक्षता
पटना : एएन कॉलेज में गुरुवार से कैंपस की फिजा बदल जायेगी. हर तरफ स्टूडेंट्स की प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. कहीं पेंटिंग तो कहीं फोटोग्राफी का हुनर तो कहीं नाटक के मंचन के साथ साहित्य के रस में लोग सराबोर हो जायेंगे. कॉलेज में तीन से पांच मई तक युवा महोत्सव का आयोजन होगा.
कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को 10:30 बजे राज्यपाल सत्यपाल मलिक करेंगे. कुलपति डॉ प्रो गुलाब चंद्र राम जायसवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. आयोजन का नाम ‘इंद्रधनुष’ दिया गया और इसकी थीम ‘नयी पीढ़ी, नयी सोच’ है. इस दौरान संगीत के साथ नृत्य का भी प्रदर्शन स्टूडेंट्स करेंगे. कहीं रैंपवॉक पर दहेज प्रथा पर चोट की जायेगी, तो कहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को आगाह करने की सार्थक कोशिश बच्चों द्वारा की जायेगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी शाही ने कहा कि दूसरी बार कॉलेज में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले आयोजन में कई इवेंट का आयोजन होगा. आयोजन में कॉलेज के स्टूडेंट्स की भागीदारी काफी है. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं.
विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
तीन दिनों तक काव्यपाठ, रैंपवाक, क्विज, पेंटिंग कंपीटीशन, म्यूजिक, रंगोली प्रतियोगिता, फोटोग्राफी और नाट्य प्रस्तुतियाें के साथ अन्य इवेंट शामिल रहेंगे. प्रो एसपी शाही ने बताया कि आयोजनों से छात्र-छात्राओं का विकास होगा और वे विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. साइंस एग्जीबिशन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा. तीनों दिन साइंस ब्लॉक में यह एग्जीबिशन लगा रहेगा.
कार्यक्रम संयोजक डॉ रत्ना अमृत ने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं में आयोजन को लेकर उत्साह है. छात्र-छात्राओं के लिए यह आयोजन एक बेहतर मंच दिलायेगी. प्रो कलानाथ मिश्र ने बताया कि स्टूडेंट्स को आयोजन से नया अनुभव मिलेगा जो उनके बहुमुखी विकास में सहायक होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष टीम बनायी गयी है. टीम में सुजीत दूबे, तृप्ति गंगवार, अजय कुमार, अनुराधा सेन व संस्थान के अन्य शिक्षक शामिल हैं.
आज के इवेंट स्थान
उद्घाटन समारोह मुख्य मंच
म्यूजिक मुख्य मंच
पेंटिंग कंपीटीशन मानविकी बिल्डिंग
चार मई स्थान
नृत्य मुख्य मंच
क्विज शताब्दी भवन
डिबेट शताब्दी भवन
लेख प्रतियोगिता कॉन्फ्रेंस हॉल
पांच मई स्थान
नाटक मंचन मुख्य मंच
एक्सटेंपोर लाइब्रेरी हॉल
काव्य पाठ लाइब्रेरी हॉल
फोटोग्राफी मंच के निकट
समापन समारोह मुख्य मंच