पटना : बाकरगंज में ज्वेलरी दुकान में लगी आग

सीलिंग से गुजरे एसी के तार में शॉट सर्किट को माना जा रहा है आग लगने का कारण पटना : बाकरगंज में स्थित सुहाग ज्वेलर्स दुकान में अचानक ही फॉल्स सीलिंग में आग लग गयी और इस अगलगी में लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. बताया जाता है कि फॉल्स सीलिंग के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 8:58 AM
सीलिंग से गुजरे एसी के तार में शॉट सर्किट को माना जा रहा है आग लगने का कारण
पटना : बाकरगंज में स्थित सुहाग ज्वेलर्स दुकान में अचानक ही फॉल्स सीलिंग में आग लग गयी और इस अगलगी में लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. बताया जाता है कि फॉल्स सीलिंग के अंदर से ही एसी का भी कनेक्शन तार गया था और संभवत: उसी में शॉर्ट सर्किट के अंदर आग लगी और धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लगी.
यह घटना मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे घटित हुई और उस समय दुकान खुला था. जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए पानी के साथ ही फोम टेंडर का इस्तेमाल किया. आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किये गये पानी के कारण भी कई सामान खराब हो गये. इधर, आग लगते ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था.
धुंआ निकलने लगा तो फिर बाहर की ओर लोग व कर्मचारी भागे : दुकान में प्रतिदिन की तरह कर्मचारी के साथ ही कस्टमर भी थे. अचानक ही ऊपर फॉल्स सीलिंग से धुंआ निकलने लगा. धुआं निकलते देख कर दुकानदार, कर्मचारी व कस्टमर बाहर की ओर भागे. धीरे-धीरे धुंआ आग में तब्दील हो गया और फॉल्स सीलिंग जलने लगा. इस दौरान दुकानकर्मियों ने कुछ सामान भी बाहर निकाला. हालांकि आग फैल गयी थी. इसी बीच जानकारी मिलने पर पहुंची फायरब्रिगेड की दमकल गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
लोदीपुर के फायरब्रिगेड के इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि फॉल्स सीलिंग के अंदर से ही एसी का कनेक्शन था. और, उन्हीं में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसे बुझा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version