पटना : राजधानी एक्सप्रेस से शराब की तस्करी, 15 बोतल के साथ कोच अटेंडेंट गिरफ्तार
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. यहां शराब की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि शराब के तस्कर ट्रेनों के जरिये शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में नयी दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस से शराब […]
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. यहां शराब की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि शराब के तस्कर ट्रेनों के जरिये शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में नयी दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस से शराब के बरामदगी की खबर मिली है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के बी-9 कोच से पुलिस ने कोच अटेंडेंट को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जीआरपी पटना को यह सूचना मिली थी कि कोच अटेंडेंट द्वारा भारी मात्रा में दिल्ली से शराब लेकर पटना आ रहा है, उसके बाद जीआरपी ने छापेमारी की और शराब को बरामद कर लिया.
कोच अटेंडेंट का नाम रामबली पासवान बताया जा रहा है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जीआरपी को आशंका है कि राजधानी से पहले भी शराब की खेप आती रही है और इसमें एक पूरा गैंग शामिल है. पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर इस धंधे में कौन-कौन से लोग शामिल हैं. बिहार में शराबबंदी के बाद तस्करों द्वारा अन्य प्रदेशों से बिहार आने वाली ट्रेनों से शराब की तस्करी की जा रही है, आये दिन ट्रेनों से शराब का बरामद होना पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
इससे पूर्व मंगलवार को अजीमबाद एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी से और रेल इंजन के ड्राइवर के केबिन से शराब की बोतलें मिली हैं. मामले में लोको पायलट सहित चार रेलकर्मी गिरफ्तार हुए हैं. इसमें पुलिस ने 302 शराब की बोतलों को बरामद किया है. मामले में अजीमाबाद एक्सप्रेस के मुगलसराय मंडल के ड्राइवर शमसुद्दीन, एवं सहायक ड्राइवर संतोष चौबे, जबलपुर रेल मंडल के टीआरएस के कर्मचारी नौशाद अली को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें-
पटना हाइकोर्ट ने लगायी राज्य पुल निर्माण निगम को फटकार, पूछा- आर ब्लॉक फ्लाइओवर…