बिहार : बीएड का चल रहा कारोबार, लगेगी लगाम, अगस्त में होगा बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट : राज्यपाल

पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दो टूक कहा कि बिहार में बीएड काॅलेजों का बड़ा कारोबार चल रहा है. राज्य का शायद ही ऐसा कोई नेता हो, जिसका बीएड काॅलेज संचालित न हो. अधिकतर बड़े नेताओं के बीएड काॅलेज हैं. उन्होंने कहा कि बीएड काॅलेजों में चल रही धांधली पर सख्त एक्शन लिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 7:20 AM
पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दो टूक कहा कि बिहार में बीएड काॅलेजों का बड़ा कारोबार चल रहा है. राज्य का शायद ही ऐसा कोई नेता हो, जिसका बीएड काॅलेज संचालित न हो. अधिकतर बड़े नेताओं के बीएड काॅलेज हैं.
उन्होंने कहा कि बीएड काॅलेजों में चल रही धांधली पर सख्त एक्शन लिया जायेगा. मुझे राजनीतिक दखलंदाजी की परवाह नहीं है. इस धांधली पर लगाम लाने के लिए अगस्त माह से नीट की तर्ज पर बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा. वह गुरुवार को एएन काॅलेज में आयोजित युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. राज्यपाल मलिक ने कहा कि प्रदेश के बीएड कॉलेजों में गैरकानूनी तरीके से दाखिला दिया जा रहा है.
हालांकि इस पर पिछले साल मैंने रोक भी लगायी थी. उन्होंने स्वीकार किया कि नेता राजभवन पर भी दबाव बनाते हैं. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैंने बीएड को लेकर कई कड़े कदम उठाये हैं. हम शिक्षा में सुधार की दिशा में काम कर रहे हैं. इसी क्रम में अगस्त में नीट की तर्ज पर बीएड में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होगा.
इससे इन कॉलेजों में गलत तरीके से एडमिशन लेने का सिलसिला बंद हो जायेगा. उन्होंने कहा, कुछ लोग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का विरोध कर रहे हैं. लेकिन मैं वही करूंगा, जो छात्रों के हित में और संविधान सम्मत होगा. शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए लगातार सभी कुलपतियों के साथ बैठक की जा रही है. युवा महोत्सव की अध्यक्षता पाटिलपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ गुलाब चंद्रराम जायसवाल ने की. इस दौरान प्राचार्य एसपी शाही व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.
बीएड दाखिले में धांधली पर होगी सख्ती
शैक्षणिक कैलेंडर सख्ती से लागू होगा
राज्यपाल ने कहा कि शैक्षणिक कैलेंडर सख्ती से लागू किया जायेगा. क्लास में शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति बढ़े. विश्वविद्यालयों को ऐसा बनाया जाये कि बिहार के विद्यार्थियों को दूसरे राज्य के विश्वविद्यालयों में नहीं जाना पड़े. यहां के छात्र काफी प्रतिभावान होते हैं, बस उन्हें सही दिशा दी जाने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version