पटना : किराना व्यवसायी व उसके बेटे को मारी गोली, बेटे की मौत
गर्दनीबाग थाने के रघुनाथ टोला की घटना पटना : गर्दनीबाग थाने के रघुनाथ टोला में गुरूवार को साढ़े आठ बजे रात में पांच-छह की संख्या में रहे अपराधियों ने किराना के होलसेलर व्यवसायी व सर्वगुण संपन्न आटा राज ट्रेडर के मालिक दीनानाथ साव व उनके बेटे बंटी कुमार (26) को गोली मार दी. सूत्रों के […]
गर्दनीबाग थाने के रघुनाथ टोला की घटना
पटना : गर्दनीबाग थाने के रघुनाथ टोला में गुरूवार को साढ़े आठ बजे रात में पांच-छह की संख्या में रहे अपराधियों ने किराना के होलसेलर व्यवसायी व सर्वगुण संपन्न आटा राज ट्रेडर के मालिक दीनानाथ साव व उनके बेटे बंटी कुमार (26) को गोली मार दी.
सूत्रों के अनुसार अपराधी मोटी रकम लूट कर निकल भागने में सफल रहे. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें से चार गोली बंटी को एक गोली दीनानाथ साव के पैर में लगी थी. अपराधी दो बाइक पर सवार हो कर आये थे औ रुपये लूटकर रघुनाथ टोला के रास्ते सीधे न्यू बाइपास की ओर निकल गये.
एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी व अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और घटनास्थल की जांच करने के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला. फुटेज में पांच अपराधी दिखे जिसमें से दो ने अपने चेहरे को ढंक रखा था. घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम के तीन खोखे बरामद किये है.
बंटी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी शादी हो चुकी है और पत्नी नेहा और एक बेटा तीन साल का आरव है. जबकि एक भाई भोलू व सबसे छोटा सिल्टू है. सिल्टू बंगलोर में इंजीनियर है. बहन बैंक पीओ है. दीनानाथ साव इलाके के प्रतिष्ठित व्यवसायी है और उनकी अनिसाबाद मेन रोड में भी जय मां किराना स्टोर नाम से दुकान है.
पहले चीनी का रेट पूछा, फिर मारी गोली
बताया जाता है कि पांच की संख्या में रहे अपराधी दुकान पर पहुंचे और चीनी का रेट पूछा. उस समय व्यवसायी दीनानाथ साव व उनका बेटा बंटी दुकान पर था.
इसी बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकाल कर दीनानाथ साव के पैर में गोली मार दी. गोली लगते ही दीनानाथ साव घायल हो गये और अपराधियों में से एक ने काउंटर के पास रखा रुपयों से भरा झोला उठाया और बाहर निकले. बंटी भी उनके पीछे निकला और अपराधियों से उलझ गया. हो-हल्ला सुन कर दुकान के अन्य कर्मचारी व मुहल्लेवाले जुटने लगे. इसके बाद अपराधियों को बंटी ने पकड़ने का प्रयास किया तो एक अपराधी ने नाइन एमएम पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें से चार गोली बंटी को लगी और दो-तीन गोली दीवाल से टकरायी. दोनों बाप-बेटे घायल हो गये थे और उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए पारस अस्पताल ले जाया गया. जहां बंटी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया और अनीसाबाद गोलंबर को जाम कर दिया.