15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर महिला ने दिया झांसा, कहा- PM वाला 15 लाख खाते में आने वाला है, उसके बाद ठग लिए लाखों और हो गयी…

पटना : बिहार के नवादा जिले में एक शातिर महिला ने ग्रामीण महिलाओं को झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिये हैं. जानकारी के मुताबिक शातिर महिला ने ग्रामीण महिलाओं को यह बताया कि पीएम मोदी लगातार काला धन लाने के लिए विदेश का दौरा कर रहे हैं और बहुत जल्द उनके खाते में 15 लाख […]

पटना : बिहार के नवादा जिले में एक शातिर महिला ने ग्रामीण महिलाओं को झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिये हैं. जानकारी के मुताबिक शातिर महिला ने ग्रामीण महिलाओं को यह बताया कि पीएम मोदी लगातार काला धन लाने के लिए विदेश का दौरा कर रहे हैं और बहुत जल्द उनके खाते में 15 लाख रुपये आने वाले हैं. कुछ इसी तरह का झांसा देकर महिला ने ग्रामीण महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर ली है. मामला सामने आने के बाद ग्रामीण महिलाओं के साथ प्रशासन भी सकते में है, क्योंकि आरोपी मुन्नी देवी ठगी करने के बाद फरार है.

महिला ने ग्रामीण महिलाओं को समझाया कि इसके लिए विदेशों में रखे रुपये का सूद जमा करना होगा. जो लोग सूद की रकम देंगे, उनके खाते में पहले 15 लाख रुपये आएंगे, यह कहकर महिला ने कई महिलाओं से पचास हजार, किसी से ग्यारह हजार और किसी से पंद्रह हजार रुपये लेकर फरार हो गयी है. जिले के सिरदला थाना क्षेत्र स्थित घघट पंचायत के जिरवातरी मुसहरी गांव की यह घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी है.पीड़ित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि उनसे छोटी-छोटी किस्त में लाखों रुपये की ठगी कर महिला ठग भाग गई है.

घघट पंचायत के जिरवातरी मुसहरी गांव की महिलाओं ने लाखों रुपये की ठगी किये जाने से संबंधित मामला गुरुवार को सिरदला थाने में दर्ज कराया है.बताया जाता है कि गया जिले के फतेहपुर थानाक्षेत्र के समदा गांव निवासी राजू चौहान की पत्नी मुन्नी देवी ने महिलाओं के खाते पर 10 लाख रुपये दिलाने के नाम पर ठगी की है. पैसे लेकर फरार हुई मुन्नी ने महिलाओं से दोबारा संपर्क नहीं किया. गुरुवार को मुन्नी देवी के पुत्र बीरु चौहान ऑटो लेकर जिरवातरी गांव पहुंचा था.

उसे देख कर महिलाएं आक्रोशित हो गयी हैं, और उसे पकड़ कर सिरदला पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित महिला किरण देवी ने बताया कि एक माह के अंदर मुन्नी देवी ने उससे एक लाख 87 हजार 400 सौ रुपये, बुतुल देवी से एक लाख 87 हजार 400 रुपये, मुन्नी देवी से एक लाख 30 हजार, शांति देवी से एक लाख 30 हजार,प्रविंदा देवी से एक लाख 50 हजार, आनो देवी से 30 हजार रुपये, साबो देवी से 40 हजार रुपये, उर्मिला देवी से 24 हजार रुपये, बिंदी देवी से 25 हजार रुपये,

शारदा देवी से 15 हजार रुपये, रजमतिया देवी से 15 हजार रुपये, रजंती से सात हजार रुपये, सुमित्रा देवी से 12 हजार रुपये और बेदामी देवी से एक लाख 15 हजार रुपये लिये जाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि ठगी करनेवाली महिला गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव की रहनेवाली है.सीमावर्ती फतेहपुर थानाध्यक्ष से संपर्क कर मामले की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें-
शादी के दिन स्वागत में शराब नहीं पिलाने पर पति ने नवविवाहिता के साथ किया यह सलूक, पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें