बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए नीतीश अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें : तारिक

पटना : राकांपा के नेता तारिक अनवर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज कहा कि वह राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के सामने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए इस मामले को दृढ़ता से आगे बढ़ाएं. मुख्यमंत्री के नाम लिखे चार पृष्ठों के इस पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 7:46 PM

पटना : राकांपा के नेता तारिक अनवर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज कहा कि वह राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के सामने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए इस मामले को दृढ़ता से आगे बढ़ाएं. मुख्यमंत्री के नाम लिखे चार पृष्ठों के इस पत्र की प्रतियां वितरित करते हुए अनवर ने कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी सरकार बिहार की जायज मांग को नहीं मानती है तो नीतीश को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का अनुसरण करते हुए राजग से हट जाना चाहिए .

अनवर ने संवाददाताओं से कहा कि 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश ने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कई बार उठायी. निस्संदेह यह एक सही मांग है क्योंकि राज्य गरीबी में जकड़ा हुआ है और खनिज संपन्न क्षेत्र के जाने, झारखंड बनने के बाद राजस्व पैदा करने की उसकी क्षमता कमजोर हुई है. बिहार में कटिहार लोकसभा सीट से सांसद अनवर ने कहा कि आज जब भाजपा केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सत्ता में है तो उन्हें अवसर का लाभ उठाकर दृढ़ता से काम करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार को उसका हक मिले.

यह भी पढ़ें-
बस हादसे पर बोले आपदा प्रबंधन मंत्री : बस में किसी के जलने का कोई संकेत नहीं मिला है

Next Article

Exit mobile version