बिहार : देश में पहली बार हो रहा है यह प्रयोग, 20000 किसानों को आज अग्रिम अनुदान, 4 जिलों के किसान होंगे लाभान्वित
पटना : सब्जी की जैविक खेती के लिए किसानों को अग्रिम इनपुट अनुदान मिलेगा. शुरू में चार जिलों पटना, वैशाली, नालंदा और समस्तीपुर के 20 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बापू सभागार में इस योजना की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा क्लिक करते ही इन किसानों के खातों में छह-छह […]
पटना : सब्जी की जैविक खेती के लिए किसानों को अग्रिम इनपुट अनुदान मिलेगा. शुरू में चार जिलों पटना, वैशाली, नालंदा और समस्तीपुर के 20 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बापू सभागार में इस योजना की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा क्लिक करते ही इन किसानों के खातों में छह-छह हजार रुपये चले जायेंगे. देश में पहली बार खेती के लिए अग्रिम इनपुट अनुदान दिया जा रहा है.
अभी जिन चार जिलों में यह योजना शुरू की जा रही है, वहां सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर होती है. सरकार ने इन जिलों को जैविक कॉरीडोर में शामिल किया है.
20 हजार किसान इस अग्रिम सब्सिडी से 6000 एकड़ में जैविक सब्जी की खेती करेंगे. इस राशि को 30 जून तक खर्च करना है. इस राशि से किसान बीज, जैविक खाद और जैव कीटनाशक की खरीद करेंगे. चारों जिलों से करीब पांच-पांच हजार किसानों का चयन किया गया है. इस योजना को चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में लागू किया जायेगा. मालूम हो कि सरकार जैविक खेती के साथ-साथ सब्जी उत्पादन पर जोर दे रही है.