बिहार : ….जब पति ने खुद अपनी पत्नी से छेड़खानी करवायी, जानें पूरा मामला

मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन स्थित प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर शुक्रवार की दोपहर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही महिला के साथ युवक के द्वारा छेड़खानी किया जाने लगा. महिला के द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास मौजूद यात्रियों ने उक्त युवक की जम कर धुनाई कर डाली , जबकि उसके साथ रहा एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 8:10 AM
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन स्थित प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर शुक्रवार की दोपहर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही महिला के साथ युवक के द्वारा छेड़खानी किया जाने लगा. महिला के द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास मौजूद यात्रियों ने उक्त युवक की जम कर धुनाई कर डाली , जबकि उसके साथ रहा एक युवक मौके से फरार हो गया. जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर उक्त युवक धनरूआ थाना के सांडा निवासी प्रिंस राज को यात्रियों के चंगुल से छुड़ा कर थाने लाया. इस संबंध में गया के बेला थाना के अकलबीघा निवासी महिला ने सांडा के प्रिंस राज व दीपक कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि दीपक उक्त युवती का पति है जो कुछ दिन पूर्व उसे छोड़ किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है. महिला द्वारा पूर्व में धनरूआ थाना में पति समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार को उसी मामले में स्थानीय व्यवहार न्यायालय में महिला की गवाही होनी थी, लेकिन किसी कारणवश गवाही नहीं हो सकी. महिला न्यायालय से वापस ट्रेन पकड़ अपने मायके जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version