लापता दो युवकों की बरामदगी को लेकर सड़क पर उतरे लोग
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के बकरत खां अखाड़ा मुहल्ला निवासी दयानंद चौधरी का बेटा 19 वर्षीय उज्ज्वल कुमार व मच्छरहट्टा निवासी उसका दोस्त 18 वर्षीय आकाश दो मई से लापता हैं. लापता दोनों युवक की तलाश करने की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह लोगों ने अशोक राजपथ को गुरहट्टा के समीप जाम […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के बकरत खां अखाड़ा मुहल्ला निवासी दयानंद चौधरी का बेटा 19 वर्षीय उज्ज्वल कुमार व मच्छरहट्टा निवासी उसका दोस्त 18 वर्षीय आकाश दो मई से लापता हैं. लापता दोनों युवक की तलाश करने की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह लोगों ने अशोक राजपथ को गुरहट्टा के समीप जाम कर दिया. आगजनी करते हुए सुबह साढ़े दस बजे के आसपास में परिजन सहित मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये.
लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे. परिजनों का कहना था कि लापता दोनों युवक कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पढ़ते हैं. बुधवार की सुबह दोनों बाइक से कोचिंग के लिए चौक थाना क्षेत्र में निकले थे. बड़ी मां मालती देवी व भाई ने बताया कि दो मई को शाम चार बजे मोबाइल पर उज्ज्वल से बात हुई थी, उसने एक घंटा में घर लौटने की बात कही थी. इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है.
जब खाजेकलां थाना शिकायत करने पहुंचे, तो पुलिस वाले जबरन थाना से भगा दिया. इसी बीच जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की तीखी झड़प हुई. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने साढ़े 12 बजे के आसपास में सड़क जाम हटवाया.