पटना : नीट परीक्षा कल, पहनावा व निर्देशों का रखें ध्यान

परीक्षा केंद्र में फुल शर्ट व जूता पहन कर जाने की मनाही पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से रविवार, 6 मई को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन किया गया है. परीक्षा के लिए इस बार राज्य में राजधानी पटना व गया में केंद्र बनाये गये हैं. इसके तहत पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 8:36 AM
परीक्षा केंद्र में फुल शर्ट व जूता पहन कर जाने की मनाही
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से रविवार, 6 मई को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन किया गया है. परीक्षा के लिए इस बार राज्य में राजधानी पटना व गया में केंद्र बनाये गये हैं.
इसके तहत पटना में 32 परीक्षा केंद्र तथा गया में 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा में राज्य भर से करीब 25 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा के मद्देनजर बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. ताकि पहनावा, परीक्षा केंद्र के अंदर वर्जित सामग्री आदि का वे खासा ध्यान रखें. परीक्षा आरंभ होने से ढाई घंटे पहले अभ्यर्थी केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
हाफ स्लीव शर्ट पहन कर जाएं परीक्षा देने
बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों को पहनावे को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. परीक्षा केंद्र में हल्के व हाफ स्लीव वाली की शर्ट ही पहन कर जाने की अनुमति होगी. उसमें बड़े बटन, बैज आदि नहीं लगे होने चाहिए. कम हिल की चप्पल या सैंडल ही पहन कर जा सकते हैं. जूते पहन कर जाने की अनुमति नहीं होगी.
इन वस्तुओं को ले जाने की है मनाही : कलम, पेंसिल बॉक्स, कागज का टुकड़ा, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर समेत कोई भी टेक्स्ट सामग्री, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबुल, इलेक्ट्रॉनिक पेन / स्कैनर, मोबाइल, ब्लूटूथ, इयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, वैलेट, गोगल्स, हैंड बैग, बेल्ट, टोपी, अंगूठी, कान की बाली, नथिया, नेकलेस, घड़ी, ब्रासलेट, कैमरा समेत मेटॉलिक आइटम आदि सामान परीक्षा में नहीं ला सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version