पटना : सरकार मजदूरों, बेरोजगारों को मालिक बनते देखने का सपना कर रही है पूरा : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीए सरकार गरीबी हटाओ के नारे और मजदूर को मजदूर बनाये रखने की राजनीति का तिलस्म तोड़ कर बेहतर जीवन स्तर की चाहत रखनेवाले हर व्यक्ति को उद्यमी बनाने में सहयोग करने की नीति पर चल रही है. जिससे पिछले चार साल में […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीए सरकार गरीबी हटाओ के नारे और मजदूर को मजदूर बनाये रखने की राजनीति का तिलस्म तोड़ कर बेहतर जीवन स्तर की चाहत रखनेवाले हर व्यक्ति को उद्यमी बनाने में सहयोग करने की नीति पर चल रही है. जिससे पिछले चार साल में 7.45 करोड़ से ज्यादा लोग अपना कारोबार शुरू कर पाये.
मुद्रा और स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत 3.2 लाख करोड़ रुपये के ऋण दिये गये. सरकार मजदूरों, बेरोजगारों को मालिक बनते देखने का सपना पूरा कर रही है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि दुर्घटनाएं कहीं हो कभी भी हुई हो वे हमेशा हमें दुखी करती हैं और सुरक्षा-सावधानियों का स्तर बेहतर बनाने के लिए सचेत करती है.