भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों को अब इको फ्रेंडली प्लेट में परोसा जायेगा खाना
II संजीत उपाध्याय II आरा : भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों को अब इको फ्रेंडली प्लेट में खाना परोसा जायेगा. ट्रेन में अब पॉलिमर से बनी प्लेट को हटाने की तैयारी में रेलवे जुट गया है. केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय से जारी किये गये एक बयान के मुताबिक पर्यावरण सुरक्षा की […]
II संजीत उपाध्याय II
आरा : भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों को अब इको फ्रेंडली प्लेट में खाना परोसा जायेगा. ट्रेन में अब पॉलिमर से बनी प्लेट को हटाने की तैयारी में रेलवे जुट गया है.
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय से जारी किये गये एक बयान के मुताबिक पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में रेलवे का यह बहुत ही बढ़िया कदम है. ट्रेन में अब पॉलिमर से बनी प्लेट की जगह इको फ्रेंडली प्लेट दी जायेगी, जो गन्ने के अवशेषों से तैयार की जायेगी और यह पूर्णतया बॉयो डिग्रेडेबल होगी. इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा.
प्रयोग के तौर पर मुगलसराय-गया-धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत हो चुकी है. इसके बाद आने वाले दिनों में देश के सभी ट्रेनों में इसको लागू किया जायेगा.
गन्ने की पेराई के बाद बचे अवशेषों से बनेगा प्लेट
इंको फ्रेंडली प्लेट गन्ने के पेराई के बाद बचे अवशेषों से बनाया जायेगा. इस प्लेट की खासियत है कि यह जैविक रूप से नष्ट हो जायेगा.
इससे पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगा. रेलवे के इस कदम से किसानों को भी राहत होगी, क्योंकि गन्ने की पेराई के बाद बचे अवशेषों को जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है. वहीं दूसरी ओर गन्ने के बचे अवशेषों को बेचने से किसानों को भी मुनाफा होगा.