पटना : आठ दिनों के इंडस्ट्रियल टूर से लौटीं बीबीएम की छात्राएं
पटना : मार्केटिंग व फाइनेंस के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए आठ दिनों के इंडस्ट्रियल टूर पर गयीं जेडी वीमेंस कॉलेज के बीबीएम डिपार्टमेंट की छात्राएं टूर से लौट आयी हैं. बता दें कि डिपार्टमेंट की ओर से हर साल इस तरह का टूर होता है जिसमें कॉलेज की छात्राएं विभिन्न कंपनियों का शैक्षणिक […]
पटना : मार्केटिंग व फाइनेंस के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए आठ दिनों के इंडस्ट्रियल टूर पर गयीं जेडी वीमेंस कॉलेज के बीबीएम डिपार्टमेंट की छात्राएं टूर से लौट आयी हैं.
बता दें कि डिपार्टमेंट की ओर से हर साल इस तरह का टूर होता है जिसमें कॉलेज की छात्राएं विभिन्न कंपनियों का शैक्षणिक दौरा करने जाती हैं. इस बार 39 छात्राएं इस टूर में शामिल हुई थीं. टूर में दिल्ली के एमएएचएलई फिल्टर सिस्टम (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और बीओटीआईएल ऑयल टूल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल था. छात्राएं अब इस टूर पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएंगी जिसका नंबर उनके वायवा में शामिल किया जायेगा.
बीबीएम डिपार्टमेंट के प्रकाश महतो ने बताया कि टूर के दौरान छात्राओं ने कंपनी के वर्किंग स्ट्रक्चर से लेकर पूरे कंपनी के विभिन्न डिपार्टमेंट के बारे में जानकारी हासिल की. कंपनी के पदाधिकारियों ने छात्राओं को बड़ी बारीकी से सभी बातों को समझाया जिसमें छात्राओं ने मार्केटिंग व फाइनेंस प्वाइंट ऑफ व्यू को समझा. उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए टूर काफी प्रेरणादायक होता है.