बाउंड्रीवाल तुड़वाने पर मचा हंगामा
पूरा मामला शनिवार को दिन भर चर्चा में रहा पटना : राजीवनगर के थाने के पास 90 फीट वाली सड़क में 32 कठ्ठे की जमीन पर बाउंड्रीवाल बनी हुई है.इस जमीन पर खुद का दावा करने वाले दो लोग जेसीबी के साथ मौकेपर पहुंचे और बाउंड्री को तोड़वाने लगे. इस पर स्थानीय लोगों ने विरोधकिया. […]
पूरा मामला शनिवार को दिन भर चर्चा में रहा
पटना : राजीवनगर के थाने के पास 90 फीट वाली सड़क में 32 कठ्ठे की जमीन पर बाउंड्रीवाल बनी हुई है.इस जमीन पर खुद का दावा करने वाले दो लोग जेसीबी के साथ मौकेपर पहुंचे और बाउंड्री को तोड़वाने लगे. इस पर स्थानीय लोगों ने विरोधकिया. इसके बाद विवाद की स्थिती बनती देख पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दाेनों लोगों को थाने लाया, जिस पर दोनों लोगों ने बिहार के एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी के भाई होने का दावा किया.
इसके बाद थाने से मामला रफा-दफा कर दिया गया. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की पुष्टि नहीं कर रही है. लेकिन यह पूरा मामला शनिवार को दिन भर चर्चे में रहा. दरअसल जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है वह जमीन गांधी कॉपरेटिव की बतायी जाती है. 1987 में जमीन मालिक जामुन साव ने अपनी जमीन गांधी कॉपरेटिव के नाम किया था. कॉपरेटिव के सभी सदस्यों के नाम रजिस्ट्री हुई थी.
लेकिन जमीन मालिक रहे जामुन साव के नाती से दोबारा एग्रीमेंट कराकर कुछ लोग उक्त जमीन पर कब्जा करने के फिराक में हैं. इसी बात को लेकर जमीन पर बने बाउंड्रीवाल को तोड़ा जा रहा था. लेकिन लोगों के विरोध के चलते जेसीबी वापस हो गयी. पुलिस इस घटना से इन्कार कर रही है. डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉ. मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने कहा कि कोई डिटेन नहीं है.