पटना : शिवम काॅन्वेंट और डीवाई पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल समेत बाईपास के सात विद्यालयों ने जाम की समस्या से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अनुरोध पर अपने टाइम शेडयूल में हेर-फेर किया है. इसके कारण शनिवार को न्यू बाईपास पर स्कूल के खुलने और बंद होने के समय में जाम नहीं दिखा.
विदित हो कि शुक्रवार को
ट्रैफिक एसपी के कार्यालय में आयोजित स्कूल प्रबंधकों की बैठक में 41 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.
इनमें से सात विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने ट्रैफिक एसपी को अपने स्कूल
के समय में हेर-फेर करने की सूचना दी थी और इससे जाम की समस्या
कम होने की उम्मीद जतायी थी.
शनिवार को स्कूलों के सामने की सड़क पर खुलने और बंद होने के टाइम शेड्यूल में हेरफेर का असर भी दिखा और न्यू बाईपास का पूरा क्षेत्र जाममुक्त दिखा.
बैठक में शामिल होने वाले जिन स्कूलों ने समय मेंं हेर-फेर नहीं किया था, उन्होंने भी अपने यहां कतार में वाहनों के खड़े करने की व्यवस्था का आश्वासन दिया था. शनिवार को इसका असर भी दिखा और ज्यादातर
स्कूल के सामने पंक्तियों में स्कूल वाहन खड़े होकर छात्र-छात्राओं को ले
जाते दिखें. इससे जाम में कमी दिखी. साथ ही, स्कूल बसों मेंं प्यासे छात्रों को पानी पिलाने की व्यवस्था भी ठीक-ठाक दिखी.