यूपीएससी : 55.6% अंक लाकर अनुदीप टॉपर, दो अंकों से सेकेंड रह गयीं अनु, चौथे स्थान पर रहे पटना के अतुल प्रकाश
नयी दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2017 में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों के नंबर रविवार को जारी किये़ टॉपर अनुदीप दुरईशेट्टी ने 55.6% अंक हासिल किये हैं. भारतीय राजस्व सेवा में कार्यरत अनुदीप ने 2025 अंकों में से 1126 अंक प्राप्त किये़ वहीं, दूसरे नंबर पर रहीं अनु कुमारी को […]
नयी दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2017 में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों के नंबर रविवार को जारी किये़ टॉपर अनुदीप दुरईशेट्टी ने 55.6% अंक हासिल किये हैं.
भारतीय राजस्व सेवा में कार्यरत अनुदीप ने 2025 अंकों में से 1126 अंक प्राप्त किये़ वहीं, दूसरे नंबर पर रहीं अनु कुमारी को अनुदीप से महज दो अंक कम मिले हैं. अनु ने 1124 अंक (55.5%) अर्जित किये़ इसी तरह तीसरे स्थान पर रहने वाले सचिन गुप्ता को 55.40% और चौथे स्थान रहे बिहार (पटना) के अतुल प्रकाश को 55.26% अंक मिले हैं. थर्ड टॉपर सचिन गुप्ता को 1122 अंक मिले हैं.
अनुदीप को मेंस में मिले 950 अंक
अनुदीप को मुख्य परीक्षा में 950 अंक और इंटरव्यू में 176 अंक मिले. वहीं, अनु को मुख्य परीक्षा में 937 अंक और इंटरव्यू में 187 अंक मिले. तीसरे नंबर पर रहे सचिन गुप्ता को मुख्य परीक्षा में 946 और इंटरव्यू में 176 अंक मिले हैं.
यूपीएससी -2017 का अंतिम परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किया गया था. इसमें कुल 990 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 750 पुरुष और 240 महिलाएं हैं. 990 वें स्थान पर रहने वाले हिमांशी भारद्वाज को 40.98% यानी 830 नंबर मिला है . संघ लोक सेवा आयोग हर साल लोक सेवा परीक्षाओं का आयोजन करती है, जो तीन स्तरीय होता है. पहला प्रारंभिक , दूसरा मुख्य और तीसरा इंटरव्यू .
प्रारंभिक परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले मुख्य परीक्षा में बैठते हैं आैर इसमें सफल होने वाले इंटरव्यू देते हैं. अंतिम रिजल्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर निकलता है. मुख्य परीक्षा 1750 अंक और इंटरव्यू 275 अंकों का इंटरव्यू होता है. मालूम हो कि प्रारंभिक परीक्षा में शामिल 4,56,625 अभ्यर्थियों में से 13,366 मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए. इंटरव्यू के लिए 2,568 छात्र चुने गये, जिनमें से 990 छात्र अंतिम रूप से सफल हुए.
सिविल सेवा परीक्षा – 2017 में सफल अभ्यर्थियों के अंक जारी
55.3% अंक मिले थे 2016 की टॉपर को
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2016 की टॉपर रहीं नंदनी केआर ने 55.3% अंक हासिल किये थे. नंदनी ने 2025 में से 1120 अंक अर्जित किये थे. मुख्य परीक्षा में उनको 927 और इंटरव्यू में 193 अंक मिले थे. वहीं, 2015 की टॉपर टीना डाबी को 52.49% अंक मिले.
चौथे स्थान पर रहे पटना के अतुल प्रकाश को मिले 55.26% अंक
चौथे स्थान पर रहे पटना के अतुल प्रकाश ने 55.26% अंक हासिल किये हैं. उन्हें कुल 1119 अंक मिले हैं. मुख्य परीक्षा में 929 और इंटरव्यू 190 अंक मिले हैं.
इस तरह उन्हें टॉपर अनुदीप से महज सात अंक कम मिल हैं. वहीं 13वें स्थान पर रहे सहरसा के सागर कुमार झा को कुल 1099 (54.27%) अंक मिले हैं. इंटरव्यू में उन्हें मुख्य परीक्षा में 932 और 167 अंक मिले हैं. 18वें हासिल करने वाली पटना की अभिलाषा अनुभव को कुल 1089 (53.78%) अंक मिले हैं. उन्होंने मुख्य परीक्षा में 902 और इंटरव्यू में 187 अंक हासिल किये हैं.